twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Breaking - फॉरेन्सिक रिपोर्ट में सच आया सामने, हार्ट अटैक से हुई श्रीदेवी की मृत्यु

    By Shweta K
    |

    Recommended Video

    Sridevi's Demise due to Drowning in Bath tub | Filmibeat

    श्रीदेवी की असमय मृत्यु से पूरा बॉलीवुड और देश गमगीन है। अभी तक हर किसी को विश्वास करना मुश्किल हो रहा है वो हमारे बीच नहीं रहीं। श्रीदेवी की मृत्यु के बारे में लगातार खबरें आ रही थीं कि उनकी मृत्यु अधिक एंटी एजिंग पिल्स और कॉस्मेटिक सर्जरी की वजह से हुई।

    आखिरकार दुबई अस्पताल की फॉरेन्सिक टीम की रिपोर्ट आ गई है जिसमें कहा गया है कि श्रीदेवी की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है। टीओआई में छपी खबर के मुताबिक खाड़ी में काम कर रहे एक स्वतंत्र पत्रकार ने बताया कि अगर गल्फ कंट्री में किसी शख्स की मौत अस्पताल में होती है और उसकी मौत की वजहें साफ हैं तो उनके पार्थिव शरीर को जल्द ही उनके परिजनों को सौंप दिया जाता है।वहीं अगर उस शख्स की मौत अस्पताल के बाहर हुई हो और वह नैचुरल भी हो, फिर भी पुलिस मामले की जांच करती है और केस दर्ज किया जाता है।

    forensic-report-says-sridevi-died-because-of-heart-attack

    दरअसल ग्लफ देशों में पार्थिव शरीर को वापस सौंपने के नियम काफी कड़े होते हैं इसलिए श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को वापस लाने में काफी समय लग रहा है। हालांकि फॉरेन्सिक रिपोर्ट परिवार को सौंप दी गई है और उम्मीद है कि शाम के 7 बजे तक उन्हें भारत लाया जाएगा। उन्हें लाने के लिए खुद अनिल अंबानी ने प्राइवेट जेट दुबई भेजा है।

    आपको बता दें कि श्रीदेवी अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने के लिए दुबई गई थीं जहां वो कुछ निजी कारणों से रूक गई थीं और उनका परिवार वापस आ गया था। उनकी बेटी खुशी कपूर और बोनी कपूर भी मुंबई आ गए थे तो वहीं जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म की शूटिंग की वजह से शादी में शामिल नहीं हो पाई थी।

    रिपोर्ट्स की मानें तो आज रात श्रीदेवी का अंतिम संस्कार किया जा सकता है। पूरा बॉलीवुड इस घटना से स्तबध है और कई शूटिंग और इवेंट कैंसिल कर दिए गए हैं।

    English summary
    Forensic report says Sridevi died because of Heart attack in Dubai. Senior Actress Sridevi died on 25th Feb in Dubai. She was there to attend family wedding and after that she extended her stay.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X