twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    फोर्ब्स टॉप 100 लिस्ट में इकलौते भारतीय अक्षय कुमार, दुनिया के सबसे ज़्यादा कमाने वाले सेलिब्रिटी

    |

    2020 भले ही सबके लिए एक कठिन साल रहा है लेकिन जाते जाते ये साल अक्षय कुमार के लिए ढेर सारी उपलब्धियां लेकर आ रहा है। इस साल अलग अलग श्रेणी में अपना नाम दर्ज करवाने के बाद अब अक्षय कुमार ने फोर्ब्स की एक और लिस्ट में अपनी जगह पक्की कर ली है। फोर्ब्स ने विश्व के सबसे ज़्यादा कमाने वाले टॉप 100 सेलिब्रिटी की एक लिस्ट जारी की है।

    इस लिस्ट में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय हैं अक्षय कुमार। अक्षय कुमार इस लिस्ट में 52वें नंबर पर हैं। फोर्ब्स के मुताबिक 2020 में अक्षय कुमार ने 48.5 मिलियन डॉलर की कमाई की। यानि कि लगभग 365 करोड़ रूपये।

    forbes-top-100-akshay-kumar-only-indian-in-the-list-of-highest-paid-celebs-of-world

    इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं लगभग 4350 करोड़ रूपये की कमाई के साथ अमरीकी मॉडल काईली जेनर। वहीं 1250 करोड़ की कमाई के साथ अमरीकी रैपर कान्ये वेस्ट दूसरे नंबर पर हैं और टेनिस स्टार रोजर फेडरर 750 करोड़ की कमाई के साथ तीसरे नंबर पर।

    हालांकि 2020 में 52वें नंबर के साथ अक्षय कुमार इस लिस्ट में एक पायदान नीचे खिसक चुके हैं। 2019 में अक्षय कुमार 444 करोड़ की कमाई के साथ 51वें स्थान पर थे। इस साल उनकी कमाई लगभग 88 करोड़ रूपये घट चुकी है लेकिन फिर भी उन्होंने जैकी जैन से लेकर जेनिफर लोपेज़ जैसे स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है।

    English summary
    Akshay Kumar is the only Indian celebrity to feature in Forbes Top 100 Highest paid celebrities in the world. Akshay's estimated income for 2020 is 48.5 Million Dollars.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X