twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    आखिरकार अश्लील दृश्य हटाने के बाद ही 'देल्ही बेली' नेपाल में हुई प्रदर्शित

    |

    Delhi Belly
    आमिर खान की होम प्रोडक्शन फिल्म देल्ही बेल्ही अपने अश्लील संवादो और बोल्ड किरदारों के चलते नेपाल में प्रदर्शित नहीं हो पा रही थी जिससे आमिर खान के फैंस काफी दुखी थे। लेकिन अब उनके चेहरे पर मु्स्कान बिखर जायेगी क्योंकि नेपाल में देल्ही बेली को प्रदर्शित करने के लिए स्वीकृति मिल गई है।

    लेकिन फिल्म के काफी दृश्यों में कैंची चला दी गई है। जीं हां खबर आ रही है कि देल्ही बेली के जिन दृश्यों पर नेपाल सेसंर को आपत्ति थी उन्हें फिल्म से हटा दिया गया है। इसलिए जो लोग काफी उत्सुक थे इस फिल्म के हॉट सींस को लेकर , हो सकता है इस बात को सुनने के बाद वो थोड़े से निराश हो जाये।

    गौरतलब है कि आमिर खान की फिल्म देल्ही बेली 1 जूलाई को देश भर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई है। लेकिन इसे नेपाल में इसलिए रोक दिया गया था क्योंकि वहां के सेसंर को लगता था कि फिल्म बेहद अश्लील है। एक सिनेमाघर जहां ये फिल्म चल रही थी वहां पुलिस ने अचानक छापा मारकर हॉल की सारी रीलों को जब्त कर लिया था। लेकिन अब वो ही नेपाल सेसंर बोर्ड ने फिल्म को प्रदर्शित करने की आज्ञा दे दी है।

    आमिर खान की होम प्रोडक्शन फिल्म देल्ही बेली दिल्ली के नौजवानों की कहानी है। फिल्म में दो अर्थी संवादों की बहुतायत है। फिल्म सेक्स कॉमेडी है। फिलहाल भारत में अब तक फिल्म ने अच्छा व्यवसाय किया है। खासकर युवा वर्ग इसे काफी पंसद कर रहा है।

    English summary
    After being put on hold for 48 hours following censors' objections to the expletives peppering its dialogues, Aamir Khan's home production Delhi Belly finally reappeared in Nepal's theatres.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X