Just In
- 52 min ago
अजय देवगन या अक्षय कुमार, किसके साथ नई फिल्म का ऐलान करेंगे साजिद नाडियाडवाला? धमाकेदार डिटेल!
- 1 hr ago
लाइव आकर भड़की अंकिता लोखंडे- सुशांत चला गया अपने रास्ते, मुझे क्यों गालियां दी जाती हैं?
- 2 hrs ago
अनुष्का शर्मा का कमबैक - बुलबुल टीम के साथ फिर कर रही हैं डराने और रूलाने की तैयारी
- 3 hrs ago
मां बनने के बाद करीना कपूर खान ने शेयर की पहली फोटो, पहले की तरह ग्लोइंग और फिट-PICS
Don't Miss!
- News
दुबई में फैमिली टाइम एंजॉय करते दिखे संजय दत्त, पत्नी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा ये खास बात
- Sports
IND vs ENG: आखिरी टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड की टीम में खलबली, 3 बड़े बदलाव किये
- Finance
महिला की चमक गयी किस्मत, 100 रु से बन गई करोड़पति, जानिए कैसे
- Automobiles
Mahindra Tractor Sales February 2021: महिंद्रा ने बीते माह घरेलू बाजार में बेचे 27,170 ट्रैक्टर्स, आंकड़े
- Education
Maharashtra Board SSC HSC Exam 2021: महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2021 सब्जेक्ट वाइज डाउट सलूशन प्रोग्राम जारी
- Lifestyle
कोरोना वैक्सीन के लिए खुद ही करें रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रकिया
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
बिग बी का अलग अंदाज़ है फ़िल्म 'पा' में
दुर्गेश उपाध्याय
बीबीसी संवाददाता, मुंबई
अमिताभ बच्चन की अगले महीने आने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्म पा का बुधवार को मुंबई में फर्स्ट लुक मीडिया के सामने पेश किया गया.इस मौके पर अभिषेक बच्चन और विद्या बालन के साथ साथ फिल्म के निर्देशक आर.बालकी भी मौजूद थे.अमिताभ ने इस फिल्म में तेरह साल के एक ऐसे बच्चे की जो प्रोजेरिया बीमारी से ग्रसित है चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाई है.
जी हां,अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर एक नए तरह का प्रयोग किया है.इस तस्वीर में छुपा हुआ व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि खुद बिग बी हैं.वैसे तो चालीस साल के अपने लंबे कैरियर में उन्होंने कई चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं जिनमें दीवार और अग्निपथ के डॉन से लेकर ब्लैक के हरफनमौला टीचर की भूमिकाएं भी शामिल हैं लेकिन पा में उन्होंने जो किरदार निभाया है वो निश्चित रुप से कई मायनों में चुनौतीपूर्ण रहा है..
एक तो ये कि इस फिल्म में सिचुएशन थोड़ी सी उल्टी है. उनके बेटे अभिषेक बच्चन इस फिल्म में उनके पिता का किरदार निभा रहे हैं. दूसरा ये कि उन्होंने तेरह साल के बीमारी से ग्रसित बच्चे की भूमिका निभाई है जिसके लिए उन्हें अपनी आवाज से लेकर हावभाव हर चीज बदलनी पड़ी है.
फिल्म के फर्स्ट लुक लांच के मौके पर मौजूद अभिषेक ने बताया कि पा का लुक इस फिल्म में बिल्कुल अलग है. इसके लिए उन्हें चार घंटों तक मेकअप करवाना पड़ता था और शॉट होने के बाद इस मेक अप को उतारने में भी दो घंटे लगते थे, कई बार उनके चेहरे पर जलन होती थी, निशान पड़ जाते थे लेकिन इन सारी मुश्किलों के बावजूद वो सेट पर पूरे मेकअप के साथ बिल्कुल समय पर पहुंच जाते थे और तमाम मुश्किलों के बाद भी उन्होंने शूटिंग समय से खत्म की.
फिल्म में अमिताभ की मां का किरदार निभा रही अभिनेत्री विद्या बालन भी उनकी तारीफ करते नहीं थकतीं हैं. वो कहती हैं कि जब बाल्की ने मुझे इस फिल्म में काम करने का ऑफर दिया तो मैं काफी उलझन में थी कि मुझे करना क्या है. मैंने उनसे स्क्रिप्ट रीडिंग के लिए कहा जो कि नहीं हो सकी लेकिन जब पहली बार हम लुक टेस्ट के लिए मिले और जब मैने उस आदमी को देखा जो कहीं से अमिताभ बच्चन लग ही नहीं रहा था वो केवल ऑरो था, तो मैने बाल्की से झट से कहा कि अब मुझे स्क्रिप्ट रीडिंग की कोई जरुरत नहीं है. मेरे लिए इस फिल्म में काम करना बिल्कुल अलग तरह का और अनोखा अनुभव रहा है.
इस फिल्म का निर्देशन किया है आर.बाल्की ने, जिन्होंने इससे पहले अमिताभ बच्चन और तब्बू के साथ चीनी कम जैसी सफल फिल्म दी है. आखिर उन्हें ऐसी फिल्म बनाने की प्रेरणा कहां से मिली?
बाल्की कहते हैं 'जब मैं चीनी कम बना रहा था तब एक बार मैं अमित जी से मिलने उनके ऑफिस गया जहां अभिषेक भी मौजूद थे, दोनों बाप बेटे में कोई बातचीत हो रही थी. अभिषेक की मुद्रा बिल्कुल गंभीर थी जैसा कि आमतौर पर पिता की होती है और बच्चन साहब उनकी टांग खींचने में लगे हुए थे. तब अचानक मुझे लगा कि क्यों न एक ऐसी फिल्म बनाई जाए जिसमें अभिषेक पिता का किरदार निभाएं और बच्चन साहब बेटे की.'
'उस वक्त कुछ बात बनी नहीं क्यों कि मेरे पास ऐसी फिल्म बनाने की कोई वजह समझ में नहीं आई.एक दिन मैं अपने एक दोस्त से मिला जिसके बेटे को प्रोजेरिया जैसी बीमारी के ही कुछ लक्षण थे मैने उससे पूछा कि क्या इसका व्यवहार ऐसा ही है तो उसने कहा कि हां और उसने मुझे इस बीमारी के बारे में बताया वहीं से मुझे इस फिल्म की प्रेरणा मिली.'
'पा' का निर्माण एबीसीएल ने किया है जो कि अमिताभ बच्चन की ही फिल्म निर्माण कंपनी है.इसलिए इस फिल्म के प्रमोशन में पूरा बच्चन परिवार बढचढ कर हिस्सा लेने वाला है.