twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अक्षय को किया इग्नोर और शाहरूख - सलमान को SALE पर लगा दिया!

    फिल्मफेयर 2017 के नॉमिनेशन अनाउंस हो चुके हैं लेकिन इनमें साल की बेहतरीन फिल्मों को कोई जगह नहीं मिली है। और अक्षय कुमार फैन्स ने फिल्मफेयर को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

    |

    फिल्मफेयर अवार्ड्स फिक्स हैं! यह कहना है ट्विटर पर बॉलीवुड के उन फैन्स का जिन्हें फिल्मफेयर की नॉमिनेशन लिस्ट पसंद नहीं आई। और वाकई अगर ध्यान से देखा जाएगा तो ये लिस्ट आपको भी उतनी ही अजीब लगेगी जितनी कि ट्विटर पर बाकी फैन्स को लग रही है।

    सबसे ज़्यादा रिएक्शन आया है अक्षय कुमार के फैन्स का क्योंकि एयरलिफ्ट को पूरी लिस्ट में एक भी नॉमिनेशन नहीं दिया गया है। पिछले साल भी बेबी के साथ कुछ ऐसा ही किया गया था। केवल एयरलिफ्ट ही नहीं, 2016 की कुछ बेस्ट फिल्मों को फिल्मफेयर ने इग्नोर कर दिया।

    filmfare-awards-nominations-trolled-for-neglecting-best-films-of-2016

    गौरतलब है कि 2015 में भी बेबी को इसी तरह इग्नोर कर दिया गया था। अगर इस लिहाज़ से भी देखा जाए कि फिल्मफेयर केवल कॉमर्शियल फिल्मों को तरजीह देता है तो भी एयरलिफ्ट नॉमिनेशन के लिए हर पैमाने पर खरी उतरती है। यहां पढ़िए फिल्मफेयर 2017 नॉमिनेशन लिस्ट।

    वहीं दूसरी तरफ 10 कैटेगरी के इस नॉमिनेशन लिस्ट में लेखन को कोई तरजीह नहीं दी गई। किसी भी राईटर को नॉमिनेशन लिस्ट में नहीं डाला गया।

    अगर कॉमर्शियल फिल्मों की ही बात करें तो नॉमिनेशन लिस्ट में उड़ता पंजाब को कई नॉमिनेशन मिले हैं जबकि कई फिल्में ऐसी हैं जो कॉर्मिशियल एंगल से उड़ता पंजाब से बेहतर थीं। हम ये नहीं कहते कि इस लिस्ट में किसका नाम नहीं होना चाहिए था। पर हम ये ज़रूर बताएंगे कि इस लिस्ट में किसका नाम होना चाहिए था।

    जानिए कौन कौन हुआ इस नॉमिनेशन में इग्नोर -

    English summary
    Filmfare Awards Nominations trolled for neglecting best films of 2016!
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X