twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    टैक्स चोरी के मामले में यमला पगला दीवाना के निर्देशक समीर कार्णिक गिरफ्तार

    |

    यमला पगला दीवाना.. जैसी चर्चित फिल्म बनाकर लोगों की नजर में आये निर्देशक समीर कार्णिक को शुक्रवार को सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट के उपायुक्त समीर वानखेड़े की टीम ने करचोरी के मामले में गिरफ्तार किया। उनके ऊपर 1. 18 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप लगा है, हालांकि उन्हें बाद में जमानत मिल गयी लेकिन करचोरी के मामले में समीर की गिरफ्तारी ने बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया था।

    आपको बता दें कि समीर कार्णिक ने फिल्म 'यमला पगला दीवाना' के लिए फिल्म डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी को 11. 50 करोड़ रुपये की कॉपीराइट सर्विस दिलवायी थी जिसके लिए उन्होंने 1.18 करोड़ लिये थे लेकिन इस सर्विस राशि को उन्होंने अपने पास ही रख लिया टैक्स ऑफिसरों को नहीं दिया, जिसके बाद मामले की जांच की गयी तो कार्णिक दोषी निकले।

    कर चोरी के मामले में फिल्म के हीरो सन्नी देओल भी नामजद है लेकिन उनकी गिरफ्तारी इसलिए नहीं हुई क्योंकि उन्होंने टैक्स के 1.96 करोड़ में 86 लाख रूपये दे दिये हैं और बाकी के पैसों को उन्होंने जल्द से जल्द भरने का वादा किया है।

    इसलिए अधिकारियों ने उन्हें फिलहाल गिरफ्तार ना करके कुछ समय दे दिया है। हालांकि सन्नी से लंबी बातचीत अधिकारियों ने की थी और उस बातचीत की रिकार्डिंग भी हुई है।

    English summary
    Film Yamla Pagla Deewana's director Samir Karnik was arrested by Service Tax Department for alleged tax evasion of Rs 1.18 crore and was later released on bail by a court.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X