twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    एक हादसे ने इस एक्ट्रेस की बदल दी थी जिंदगी, जिंदा रहने के लिए करानी पड़ी थी सर्जरी, पहचानना होगा मुश्किल

    फिल्म आशिकी की फेम एक्ट्रेस अनु अग्रवाल का एक्सीडेंट हुआ था। जिससे उनकी बेहद खराब स्थिति हो गई थी। एक्ट्रेस को जिंदा रहने के लिए कई सर्जरी करानी पड़ी।

    |

    साल 1990 में रिलीज हुई फिल्म 'आशिकी' से रातों-रात एक्ट्रेस अनु अग्रवाल फेमस हुईं थी। लेकिन इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी। हालांकि फैंस उनको फिर से फिल्मों में देखना चाहते थे लेकिन फैंस की ये इच्छा एक्ट्रेस पूरी नहीं कर पाई। जिसकी असली वजह अब सामने आई है।

    anu agarwal

    एक हादसे से बदल गई अनु अग्रवाल की जिंदगी
    दरअसल, मशहूर एक्ट्रेस अनु अग्रवाल फिल्म आशिकी के कुछ सालों बाद एक बड़े हादसे का शिकार हुईं थी। जिसकी वजह से उनकी पूरी जिंदगी बदल गई थी। इस हादसे में एक्ट्रेस को कई बुरी चोटें आई थी। लेकिन उनका चेहरा इस हादसे में पूरी तरह से डैमेज हो गया था। इस चेहरे को ठीक करने में एक्ट्रेस को काफी लंबा समय लग गया था। लेकिन अब लंबे समय बाद एक्ट्रेस बॉलीवुड में वापस आ गई हैं। हाल ही में अनु ने हमारे सहयोगी 'ईटाइम्स' के साथ बातचीत की है।

    एक्ट्रेस ने सिनेमा जगत से क्यों बनाई दूरी?
    जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि आखिर उन्होंने फिल्म आशिकी के बाद सिनेमा जगत से दूरी क्यों बना ली थी? इसका एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि, 'मेरे इंडस्ट्री को छोड़ने में दुर्घटना किसी भी तरह से नहीं है, मैं उससे पहले ही बाहर आ गई थी। जब दुनिया ने सोचा कि मेरे पास सबकुछ है, तो मैं सबसे दुखी थी। इसलिए 1994 में मैंने नई फिल्में साइन करना बंद कर दिया'।

    'यह सिर्फ कठिन नहीं था...'
    इसके आगे एक्ट्रेस से पूछा गया कि, क्या इस दुर्घटना ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी? इसका अनु ने जवाब देते हुए कहा कि, 'यह सिर्फ कठिन नहीं था, यह जीवन या मृत्यु का मामला था। मैं कोमा में थी। सवाल मेरे ठीक होने का नहीं था, लेकिन क्या मैं जिंदा रहूंगी, इसका था। मैं 29 दिनों तक कोमा में थी। किसी ने नहीं सोचा था कि मैं कभी खड़ी होऊंगी लेकिन मैंने पॉजिटिव रहने की कोशिश की।'

    इन बुरे हालातों से गुजरीं अनु अग्रवाल
    अनु ने आगे बताया कि वह किस हालात से गुज रही थीं। एक्ट्रेस ने कहा, 'जब शरीर एक लाख टुकड़ों में टूट गया और कई फ्रैक्चर हुए, जो सभी ने सोचा होगा, उसके उल्टा मुझे पूरा यकीन था कि मैं जिंदा रहूंगी। मुझे याद है जब मैं उठी, तो मुझे लगा कि मैं एक नवजात बच्चे की तरह हूं। लेकिन मुझे वापस जिंदगी में नॉर्मल होने में सालों लग गए।'

    चेहरे पर कराई कई सर्जरी
    अनु ने अपनी सर्जरी से की जानकारी देते हुए कहा कि, 'अब लोग सोचते हैं कि मेरी सर्जरी हुई है क्योंकि मेरा चेहरा एक दशक पहले के चेहरे से अब काफी अलग दिखता है। इस दुर्घटना के बाद मेरी टूटी हड्डियों को ठीक करने के लिए और मेरे शरीर के लिए कई सर्जरी हुई लेकिन बस मेरे जिंदा रहने के लिए।'

    English summary
    film aashiqui actress anu agarwal been through many surgeries to survive
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X