twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    फरारी की सवारी कर बुलंदियां छूना चाहते हैं शर्मन

    By Belal Jafri
    |

    Ferrari ki Sawari
    फिल्म अभिनेता शर्मन जोशी अपनी फिल्म फरारी की सवारी को लेकर बहुत उत्साहित हैं साथ ही उन्हें इस बात की पूरी उम्मीद है की ये फिल्म उनके अब तक के फिल्मी सफर में एक मील का पत्थर साबित होने वाली है। शर्मन जोशी ने कहा फरारी की सवारी अब तक के फिल्मी सफर में एक मील का पत्थर साबित होने वाली है।

    आपको बता दें की बॉलीवुड में अपने 13 साल एक फ़िल्मी सफ़र में शर्मन पहली बार इस फिल्म के जरिये लीड रोल में नजर आएंगे। गौरतलब है की 13 साल पहले 1999 में बॉलीवुड में अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत करते हुए शर्मन ने फिल्म गॉडमदर में अपना डेब्यू किया था।

    मीडिया से मुखातिब शर्मन ने अपनी नयी फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए बताया की इसमें कोई शक की बात नहीं है की ये फिल्म जरूर मुझे इंडस्ट्री में एक नयी पहचान दिलाने वाली है। इस फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए शर्मन ने बताया कि इस फिल्म में ऐसा बहुत कुछ है जो दर्शकों को पसंद आयेगा।

    इस फिल्म के बारे में बताते हुए शर्मन ने कहा इस फिल्म में उनका रोल एक ऐसे पारसी पिता का है जिसके लिए उन्होंने बड़ी मेहनत की है। अपनी एक्टिंग और अब तक की गयी फिल्मों के बारे में बताते हुए शर्मन ने कहा की यूं तो उन्होंने अब तक सिर्फ 15 फिल्में ही की है जिसमें उनकी इच्छा हमेशा से ही कुछ अच्छा और नया करने की होती है।

    इतनी कम फिल्में करनी की मुख्य वजह बताते हुए शर्मन ने कहा की हमेशा से उनका मानना है की एक अभिनेता को क्वालिटी अभिनय करना चाहिए जो वो करते आ रहे हैं। आगे जानकारी देते हुए शर्मन ने कहा की अगर व्यक्ति का अभिनय लाजवाब और दमदार है तो उसे फिल्में जरूर मिलती हैं। उन्होंने फिल्म फरारी की सवारी एक बारे में कहा की इस फिल्म को देखने के बाद समीक्षकों के अलावा दर्शक एक बार फिर उनके अभिनय और की गयी मेहनत के कायल होंगे।

    English summary
    Thrilled about his first solo film as a hero in 13 years of his career, actor Sharman Joshi has said 'Ferrari ki Sawari' will change his standing in the film industry and he would get more and better work in future.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X