twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    फवाद खान ने तोड़ी चुप्पी पर ना भारत के सगे हुए ना पाकिस्तान के!

    |

    फवाद खान ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी और हाल ही में हुई घटनाओं पर बात की। लेकिन लोगों की मानें तो फवाद खान कायर और बुज़्दिल हैं। ना वो पाकिस्तान के सगे निकले ना ही भारत के।

    फवाद खान ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि मैं जुलाई से लाहौर में हूं और अपने दूसरे बच्चे के जन्म का इंतज़ार कर रहा था। इतने महीनों में ये मैं पहली बार कुछ बोल रहा हूं, इसलिए इसके पहले आपने जो भी मेरे नाम से सुना है वो गलत है।

    Fawad Khan

    फवाद खान ने बयान तो जारी कर दिया लेकिन ये नहीं लिखा कि बात किस बारे में हो रही थी। हालांकि उन्होंने ये ज़रूर लिखा कि वो चाहते हैं कि अमन पूरी दुनिया में बरकरार हो और उनके बच्चे ही इस बात को सुरक्षित करेंगे कि ऐसा ज़रूर हो।
    [#TooMuch: पाकिस्तान पर गुस्सा निकालिए....किसी खान पर नहीं!]

    गौरतलब है कि उरी अटैक के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड में काम करने पर बैन किया गया और इस पर बॉलीवुड दो भाग में बंट गया है। हाल में अक्षय कुमार ने एक वीडियो के जरिए अपनी राय जाहिर की और कहा अब तो शर्म कर लो हमारे 17 जवान शहीद हुए और आप फिल्म को लेकर बैठे हैं।
    [अक्षय कुमार का #ViralVideo: फिल्म की चिंता करने वालों...शर्म करो!]

    अजय देवगन ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि ताली कभी एक हाथ से नहीं बजती। दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है। हम बात करने पर जोर देते हैं और वो हमारे ही लोगों को आकर मारते हैं और इसके बाद कोई भी देश बातचीत जारी नहीं रख सकता।

    ओमपुरी ने पाक आर्टिस्ट को बैन करने की बात पर कहा है- सरकार से जाकर कहिए कि उनकी वीजा कैंसिल कर दे..इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि- क्या आप भारत- पाकिस्तान को इजरायल और फिलीस्तीन में बदल देना चाहते हैं! भारत में 22 करोड़ मुस्लिम रहते हैं, जिनके कई जान पहचान वाले पाकिस्तान में रहते हैं और ऐसा ही उस तरफ है। यह देश का बंटवारा नहीं, परिवार का बंटवारा है।

    सलमान खान का कहना है जो आतंकवादी थे, उन पर एक्शन लिया गया.. ये कलाकार है.. ये दो अलग अलग लोग होते हैं.. ये कलाकार है, वो आतंकवादी.. आपको क्या लगता है कलाकार आतंकवादी हैं? वीसा लेके आते हैं ये.. इन्हें वीसा सरकार देती है.. यहां काम करने की इजाजत सरकार देती है।

    नाना पाटेकर का मानना है कि नकली हीरोगिरी से क्या होता है। मुझे बॉलीवुड से कोई मतलब नहीं है। देश से बढ़कर कोई स्टार नहीं होता। कोई कलाकार नही होता। हम लोग तो नकली हीरो हैं, हमारे जवान असली हीरो हैं। नकली हीरोगिरी दिखाकर क्या मिलेगा, हमारे असली हीरो वापस आएंगे क्या?

    रणदीप हुडा ने हाल ही में सरबजीत की भूमिका निभाई थी और उन्होंने कहा कि जब हम पाकिस्तान को हर तरह से काटने की कोशिश कर रहे हैं तो ये सांस्कृतिक लेन देन का कोई मतलब नहीं है। बॉयकॉट मतलब बॉयकॉट होता है।

    कंगना रनौत ने भी कहा कि जो लोग अपना दिमाग लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि कला इन सब से ऊपर होती है उन्हें समझना पड़ेगा कि हमने अपने लोग खोए हैं। ऐसे में दिल काम करता है दिमाग नहीं।

    जॉन अब्राहम ने साफ कहा कि कला अपनी जगह लेकिन फिलहाल देश के सैनिक हमारे लिए लड़ रहे हैं और उनकी इज़्जत सबसे ऊपर होती है। ऐसे में अगर देश का फैसला यही है कि पाकिस्तानी कलाकार यहां ना हों, तो हमें उस फैसले का सम्मान करना चाहिए। और मुझे गर्व है कि बॉलीवुड फिलहाल देश के साथ है।

    राज ठाकरे
    'एक बात हमें समझ में आनी चाहिए कि हमारे जो जवान है, जो सीमा की सुरक्षा कर रहे हैं, पाकिस्तान या उनके गोलियों के साथ कोई पर्सनल दुश्मनी तो है नहीं ना.. वहां पे वो मर रहे हैं, उनको गोलियां लग रही है और उनको जो गोलियां लग रही है वो फिल्मी नहीं हैं। वो असली गोलियां हैं। सलमान खान को जब गोलियां लगती है, बाद में खड़ा हो जाता है वो..'

    सिंगर अभिजीत ने भी सलमान खान को ट्विटर पर जमकर कोसा है। अभिजीत ने ट्विट किया कि सलमान खान जैसे सितारों को सिर्फ भारत के पैसे, प्यार और शोहरत से मतलब है।

    English summary
    Fawad Khan opens up on Pakistan controversy for the first time.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X