twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    तेरे मेरे बीच में सलमान

    By Staff
    |

    बॉलीवुड कोरियोग्राफ़र-डाइरेक्टर फ़रहा ख़ान अपने नए टीवी चैट शो – तेरे मेरे बीच में की शुरुआत सलमान ख़ान से कर रही हैं.

    सबको उम्मीद थी कि फ़रहा सबसे पहले उनके द्वारा निर्देशित दो फ़िल्मों के स्टार और करीबी दोस्त शाहरुख़ ख़ान से इस शो की शुरुआत करेंगी.

    फ़रहा ने कहा है कि ये फ़ैसला सोच-समझ कर लिया गया है क्योंकि सलमान ख़ान के साथ उनकी मां सलमा भी होंगीं जिन्होंने इससे पहले कभी कोई इंटरव्यू नहीं दिया है.

    शाहरुख़ और सलमान के अलावा भी फ़रहा ख़ान कई जानी-मानी हस्तियों को दर्शकों से रुबरु करवाएँगी. ये शो 23 अगस्त से शुरु हो रहा है.

    इस टीवी कार्यक्रम के बारे में फ़रहा ने बताया कि ये उनकी फ़िल्मों की तरह होगा जिसमें ख़ूब मनोरंजन और नाच-गाना शामिल है.

    उन्होंने कहा," इस कार्यक्रम में आने वाली हस्तियां अपनी फ़िल्म की मशहूरी के लिए या ख़ुद से जुड़े किसी विवाद पर बात करने के लिए नहीं आएँगी बल्कि वो ऐसी बातें बताने आ रहे हैं जिनके बारे में ख़ुद फ़रहा को भी पता नहीं होता."

    शो के मेहमान

    फ़रहा ने कहा कि कुछ लोगों को इस शो में शामिल करने के लिए उन्हें काफ़ी मेहनत करनी पड़ी.

    उन्होंने कहा,"मुझे लोगों को शो के बारे में विस्तार से बताना पड़ा क्योंकि वो कह रहे थे कि ये सवाल मत पूछना, वो मत पूछना. लेकिन मैंने उन्हें बताया कि इस शो में जो पहले से ही मीडिया में है वो नहीं पूछा जाएगा."

    शो में फ़िल्मी सितारों के अलावा कुछ क्रिकेट खिलाड़ी भी होंगे जो अपने जीवन के कुछ अनजान पहलुओं को उजागर करेंगे. मसलन युसूफ़ और इरफ़ान पठान बताएँगे कि कैसे उन्होंने अभावों से जूझते हुए क्रिकेट में नाम कमाया.

    सितारों के राज़

    शाहरुख़ के साथ फ़रहा की दोस्ती जगज़ाहिर है. तो कैसा रहा शाहरुख़ के साथ शो? फ़रहा कहती हैं कि शाहरुख़ ख़ान इस शो में स्वीकार करेंगे कि वो जोरु के ग़ुलाम हैं.शाहरुख़ के साथ शो में उनकी सास और साले भी होंगे.

    ऋतिक रोशन बताएँगे कि कैसे वो अब भी हर दिन अपने हकलेपन को दूर रखने के लिए एक घंटा अभ्यास करते हैं.

    फ़रहा ने कहा कि ये पहली बार है कि ऋतिक अपने हकलेपन पर इतने विस्तार से बात करेंगे.

    उन्होंने कहा, "ऋतिक पांच साल की उम्र से ही हकला कर बात करते थे, तो हमने बहुत सारे ऐसे बच्चे शो पर बुलाए जो इसी तरह की समस्या से जूझ रहे हैं और ऋतिक ने इन बच्चों के ढेर सारे सवालों के जवाब दिए."

    फ़रहा इससे पहले भी टीवी से जुड़ी रहीं हैं. उन्होंने बतौर जज एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा, नच बलिए-4, जो जीता वही सिकंदर और इंडियन आइडल में हिस्सा लिया है.

    उन्होंने बॉलीवुड के लिए दो कामयाब फ़िल्मों -मैं हूँ न और ओम शांति ओम का निर्देशन किया है.

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X