Just In
- 1 hr ago
जॉली एलएलबी 3 की तैयारी शुरू, जगदीश्वर मिश्र बनकर लौटेंगे अक्षय कुमार, 11 फिल्में पाईपलाइन में
- 1 hr ago
इंडियन आइडल सीजन 13 जज करेंगे विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया
- 5 hrs ago
स्वरा भास्कर स्टारर फिल्म 'मिसेज फलानी' की घोषणा, 9 अलग किरदारों में आएंगी नजर
- 5 hrs ago
साइरस साहूकार ने माइंड द मल्होत्रा सीज़न 2 में उनके किरदार को लेकर की बातचीत!
Don't Miss!
- Travel
दक्षिणचित्र संग्रहालय की जानकारी
- News
हर कोई जानता है कि.....मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर आदित्य ठाकरे का जोरदार तंज
- Technology
सूर्य के अंत से पृथ्वी पर क्या प्रभाव पड़ेगा, आप अंदाजा लगाइए
- Finance
आ रहा TVS का नया स्कूटर, पेट्रोल से नहीं हाइड्रोजन से चलेगा
- Automobiles
अब पुराने वाहनों में भी लगेगी नई नंबर प्लेट, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी जानकारी
- Education
IBPS Clerk Admit Card 2022 Download Link आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करें
- Lifestyle
Alia Bhatt का फुटवियर कलेक्शन बेहतरीन,देखें उनके वॉर्डरोब की एक झलक
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
लापरवाही की वजह से हुआ केके का निधन, अरमान मलिक ने लिखा पोस्ट, फैन्स ने सुबूत में दिया आखिरी वीडियो
31 मई की रात, सिंगर केके के निधन की खबर से हर कोई स्तब्ध रह गया। खासतौर से इसलिए क्योंकि केके, कलकत्ता में एक कॉन्सर्ट कर रहे थे। खबर आई कि कॉन्सर्ट के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है।
अब
फैन्स
और
कुछ
सिंगर्स
इस
बात
की
ओर
ध्यान
खींच
रहे
हैं
कि
केके
का
निधन,
असुविधाओं
और
लापरवाही
की
वजह
से
हुआ
है,
ना
ही
किसी
खराब
स्वास्थ्य
के
कारण।
फैन्स
ने
केके
के
इंस्टाग्राम
पर
उनके
द्वारा
शेयर
की
गई
आखिरी
तसवीरों
को
देखते
हुए
कहा
कि
वो
बिलकुल
फिट
लग
रहे
हैं।
अब
सिंगर
अरमान
मलिक
ने
जहां,
इस
ओर
सबका
ध्यान
दिलाया
है
कि
एक
इवेंट
की
खराब
व्यवस्था
के
कारण
केके
को
अपनी
जान
से
हाथ
धोना
पड़ा।
वहीं
फैन्स
ने
भी
सुबूत
में
उनका
आखिरी
वीडियो
शेयर
किया
है
जहां
केके
काफी
परेशान
नज़र
आ
रहे
हैं।
ओम
पुरी
की
पहली
पत्नी
नंदिता
पुरी
ने
लिखा
-
कलकत्ता
की
खराब
व्यवस्थाओं
ने
केके
को
मार
डाला।
सभी
कलाकारों
को
एकजुट
होकर
तब
तक
कलकत्ता
को
बैन
कर
देना
चाहिए
जब
तक
कि
वहां
की
व्यवस्थाएं
ठीक
नहीं
हो
जाती
हैं।

फैन्स ने शेयर किया वीडियो
फैन्स ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि कोलकाता के नज़रूल मंच ऑडिटोरियम में केवल 2.5 हज़ार लोगों की क्षमता है लेकिन केके को सुनने वहां 7 हज़ार से ऊपर के करीब लोग पहुंचे थे। ऐसे में ऑडिटोरियम में बहुत भीड़ और गर्मी हो चुकी थी जिसकी वजह से हर कोई परेशान था।

केके भी दिखे परेशान
एक वीडियो में केके भी गर्मी से बुरी तरह परेशान दिखाई दिए और पसीने पोंछते नज़र आए। उन्होंने एसी चलाने की भी मांग बार बार की लेकिन कुछ हो नहीं पाया। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो बीच में उन्हें इतनी बेचैनी हुई कि उन्होंने 10 मिनट का ब्रेक भी लिया लेकिन चूंकि उन्हें शो खत्म करना था इसलिए केके ने मंच पर वापस लौट कर अपना सेट पूरा किया।

शो खत्म होते ही की गर्मी की शिकायत
शो खत्म होते ही केके ने बहुत ज़्यादा पसीने छूटने और गर्मी की शिकायत की। उन्हें तुरंत उनके होटल वापस लेकर जाया गया। लेकिन तबीयत सही ना लगने पर और बेचैनी बढ़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। स्ट्रेचर ना होने पर उन्हें खुद चलना पड़ा। डॉक्टर तक पहुंचने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

अरमान ने डाला ज़ोर
अरमान मलिक ने एक पोस्ट में इन सभी अव्यवस्थाओं पर ज़ोर डालते हुए कहा कि आर्टिस्ट के लिए इवेंट्स पर हमेशा एक डॉक्टर और एक एंबुलेंस ज़रूर होनी चाहिए। अरमान ने बताया कि जब भी आर्टिस्ट कॉन्ट्रैक्ट में इस तरह की मांग करते हैं तो उन्हें एटीट्यूड वाला बताकर उनके साथ काम करना बंद कर दिया जाता है। शो करना एक कलाकार की रोज़ी रोटी होती है इसलिए उन्हें बिना सुविधाओं के मंच पर गाना पड़ता है और इस तरह जान गंवानी पड़ती है।

ड्राईवर को की थी शिकायत
सिंगर जीत गांगुली ने बताया कि केके जब अपनी गाड़ी में बैठे तो उन्होंने ड्राईवर को एसी चलाने के लिए कहा। ड्राईवर ने बताया कि एसी फुल पर है जिसके बावजूद, केके ने बहुत ज़्यादा गर्मी लगने की शिकायत की। उन्होंने अपने हाथ और पांव की मांसपेशियों में भी दर्द की शिकायत की थी।
AC wasn't working at Nazrul Mancha. he performed their and complained abt it bcoz he was sweating so badly..it wasnt an open auditorium. watch it closely u can see the way he was sweating, closed auditorium, over crowded,
— WE जय (@Omnipresent090) May 31, 2022
Legend had to go due to authority's negligence.
Not KK pic.twitter.com/EgwLD7f2hW