twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    असफलताओं ने ही मुझे सफल बनाया : महेश भट्ट

    |

    अपने फिल्मी करियर और निजी जीवन में कई उतार-चढ़ाव देख चुके प्रसिद्ध फिल्म निर्माता महेश भट्ट कहते हैं कि वह आज जहां हैं, अपनी असफलताओं की वजह से ही हैं। भारतीय फिल्म उद्योग से तीन दशकों से अधिक समय से जुड़े भट्ट 'अर्थ', 'नाम' और 'जख्म' सरीखी उम्दा फिल्मों की वजह से दर्शकों के दिलों में रच-बस गए हैं।

     Failures made me what I am today: Mahesh Bhatt

    64 वर्षीय इस फिल्मनिर्माता ने 1974 में अपने कॅरियर की शुरुआत की थी और वह सिनेमा के नए तरह का प्रयोग करने और नए संचालन के साथ लंबा सफर तय कर चुके हैं।

    यहां 'दिल परदेसी हो गया' और इंडो-पाक आधारित गान 'दिल की उड़ान' के लांच के मौके पर भट्ट ने कहा, "अब तक जीवन और मेरी यात्रा आकर्षक रही है। हां, जीवन में उतार-चढ़ाव हैं, लेकिन असफलताएं और उतार-चढ़ाव आपको चमकाते हैं और बनाते हैं। मैं आज जहां भी हूं, सिर्फ अपनी असफलताओं की वजह से हूं।"

    उन्होंने कहा, "असफलताएं आपको चमकाती और आगे बढ़ने की ताकत देती हैं। मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि जीवन में जब आप विफलताओं से गुजर रहे हों तो, चिंता न करें क्योंकि वह आपका अच्छा समय है। लेकिन जब आप सफल हों, तब आपको चिंता करने की जरूरत होती है।

    फिल्मनिर्माता ने 1982 में उनकी निजी जिंदगी पर आधारित फिल्म 'अर्थ' से सफलता का स्वाद चखा था।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

    English summary
    Acclaimed filmmaker Mahesh Bhatt, who has seen several ups and downs in his professional and personal life, says he is what he is today due to his failures.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X