Just In
- 11 hrs ago
300 करोड़ के क्लब में पहुंची ‘पठान’, दीपिका पादुकोण के नाम पर दर्ज हुआ यह रिकॉर्ड
- 11 hrs ago
सोमवार को भी 'पठान' का बजा डंका, जानें छठे दिन शाहरुख खान की फिल्म ने की कितनी कमाई
- 11 hrs ago
पार्टी में सलमान खान के लिए फोटोग्राफर बन गए आमिर खान, फैंस ने बोला- पठान का जलवा
- 11 hrs ago
Janhvi Kapoor to Samantha सफेद साड़ी में इन हसीनाओं ने ढाया कहर, देखें तस्वीरें!
Don't Miss!
- News
CM मान के निर्देश पर पंजाब पुलिस का ड्रग माफिया पर शिकंजा, जेल कैदियों समेत नशीली दवाओं के साथ 4 गिरफ्तार
- Lifestyle
प्रेग्नेंसी में कब्ज से लेकर दिल की समस्या को दूर करने तक, कद्दू खाने के है ये बेमिशाल फायदे
- Travel
उत्तराखंड के इस गांव में आज भी रहते हैं कौरवों और पांडवों के वंशज, आप भी जानिए
- Finance
Economic Survey 2022-23 : जानिए खास बातें
- Automobiles
अब विदेशों में भी जलवा बिखेरेगी रॉयल एनफील्ड की ये बाइक, कंपनी ने शुरू किया निर्यात
- Education
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में B.Com कर कैसे बनाएं करियर, जानें कोर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स
- Technology
OPPO Reno 9 और Redmi Note 12 Pro में सबसे बेस्ट कौन सा फोन ?
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
EXCLUSIVE: Nadav Lapid पर भड़के द कश्मीर फाइल्स के 'बिट्टा कराटे', पूछा- 'वल्गर क्या लगा आपको फिल्म में!'
The Kashmir Files IFFI controversy: 28 नवंबर को IFFI 2022 ज्यूरी के चेयरमैन और इजराइली फिल्ममेकर नदाव लैपिड ने विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की खूब आलचोना की और उसे 'वल्गर और प्रोपेगैंडा' करार दे दिया। जाहिर है इसके बाद एक बार फिर फिल्म को लेकर पक्ष- विपक्ष में तनाव शुरु हो चुका है।
'द कश्मीर फाइल्स' में आतंकी फारूक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे का किरदार निभाने वाले अभिनेता चिन्मय मांडलेकर ने अब इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। फिल्मीबीट के साथ एक विशेष इंटरव्यू में नदाव लैपिड के प्रति नाराजगी जाहिर की है।
नदाव लैपिड की बयान पर बात करते हुए चिन्मय मांडलेकर ने कहा, "विभिन्न व्यक्तियों की अलग अलग प्रतिक्रिया हो सकती है। IFFI के जूरी हेड जो हैं, ये उनकी सोच है। दुर्भाग्य की बात ये है कि जिस प्लेटफॉर्म से उन्होंने ये प्रतिक्रिया दी है, उसे हमारे देश में बहुत प्रतिष्ठित समझा जाता है। मैं सिर्फ अपनी बात करूं तो मेरे लिए इस प्रतिक्रिया की अहमियत इससे ज्यादा और कुछ नहीं है.. क्योंकि ना ये फिल्म को छोटा करती है, ना ही ये फिल्म में जो दिखाया गया है उसे छोटा करती है। ये उस व्यक्ति की ज़हनियत दिखाती है, जो ऐसे प्लेटफॉर्म पर आकर एक फिल्म को सिंगल आउट करता है और उसे वल्गर करार देता है।"
EXCLUSIVE:
IFFI
जूरी
हेड
Nadav
Lapid
के
बयान
पर
बोले
'द
कश्मीर
फाइल्स'
के
लीड
एक्टर

मौका मिले तो पूछूंगा कि, भई क्या वल्गर लगा आपको उस फिल्म में?
अभिनेता ने आगे कहा, "मेरे ख्याल से ये हमारे देश की गरिमा है कि आज भी हमारे देश में ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जहां पर खड़े होकर आप अपने मन की बात कह सकते हैं। ये हमारे देश को ऊंचा करता है। मैं सच में जानना चाहूंगा कि कितने ही देश हैं, जहां ये श्रीमान जाकर उसी देश की फिल्म को इस तरह से बुरा भला कह सकते हैं। दूसरी बात ये है कि मैं जानना चाहूंगा कि ये जो नदाव लैपिड हैं, इन्हें कश्मीरी पंडितों और जनसंहार के बारे में क्या पता है? इनको हमारे देश के इतिहास के बारे में क्या पता है? कभी मौका मिले तो मैं उनसे जरूर पूछूंगा कि, भई क्या वल्गर लगा आपको उस फिल्म में? हमें भी तो पता चले कि हमने क्या वल्गर बना दिया।"

प्रोपेगेंडा शब्द अपने आप में एक प्रोपेगेंडा बन चुका है
'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर चिन्मय मांडलेकर ने आगे कहा, "लेकिन किसी सवाल- जवाब की जरूरत नहीं है क्योंकि इस फिल्म को रिलीज होने के बाद से ही जिस तरह का रिस्पॉस लोगों ने दिया है, वो एक तरह से हमारा जवाब है।"
"वैसे ये पहले नहीं हैं, इनसे पहले भी बहुत आ चुके हैं, जिन्होंने के बारे में बहुत अनाप शनाप कहा है। प्रोपेगेंडा शब्द अपने आप में एक प्रोपेगेंडा हो गया है। जब ये फिल्म रिलीज हुई थी, उस वक्त भी काफी लोगों ने इस शब्द का इस्तेमाल किया। मैं यही सबको कहता गया कि आप फिल्म का कोई भी एक तथ्य निकालें और मुझे साबित करके दें कि ऐसा नहीं हुआ था और ये झूठ है। झूठ को जब प्रोजेक्ट किया जाता है, हम उसे प्रोपेगेंडा कहते हैं। लेकिन यहां सब सच्चाई है।"

फिल्म में जो भी है, वो हकीकत है
प्रोपेगेंड शब्द को लेकर अभिनेता ने कहा, "इस फिल्म में जो भी दिखाया गया है, जो भी फैक्ट्स शामिल किये गए हैं, अधिकतर चीजों के वीडियो और खबरें उपलब्ध हैं। लोग उसे देख सकते हैं। अब इसके बावजूद आप इसे प्रोपेगेंडा कहना चाहें तो ये तो वही बात हो गई कि.. दिन है लेकिन कोई कहता रहे कि रात ही है.. इसमें अब हम कर सकते हैं।"

विवेक अग्निहोत्री पर बोले चिन्मय मांडलेकर
अभिनेता ने कहा, "विवेक अग्निहोत्री एक फाइटर हैं और वो इस वक्त से भी लड़ेंगे। उन्हें इस फिल्म पर हमेशा से विश्वास है, इसीलिए उन्होंने लड़कर इसे तैयार किया है। जिस तरह से इन्होंने ये फिल्म बनाई है, जिस तरह से लोगों तक पहुंचाई है, वो तारीफ के लायक हैं। कमर्शियल सक्सेस तो बाद में आया। जो आंकड़े आए, उसके लिए ये फिल्म कभी नहीं बनी थी। उसकी कभी अपेक्षा ही नहीं थी। विवेक एक lone soldier की तरह इस फिल्म को लेकर चले हैं और वो आज भी वही कर रहे हैं।"