twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    EXCLUSIVE: सिनेमा में 38 साल लंबे करियर पर माधुरी दीक्षित- 'मैं फिल्मों के मामले में हमेशा भाग्यशाली रही हूं'

    |

    लाखों करोड़ों दिलों की धड़कन माधुरी दीक्षित जल्द ही प्राइम वीडियो की पहली भारतीय अमेज़न ओरिजनल मूवी 'मजा मा' में मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगी। आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक फैमिली इंटरटेनर है। हाल ही में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर अभिनेत्री ने फिल्म को लेकर अपने उत्साह जताया और कहा कि इस तरह का किरदार उन्होंने पहले कभी नहीं निभाया है।

    'मजा मा' की रिलीज से पहले, फिल्मीबीट के साथ एक विशेष बातचीत में, माधुरी दीक्षित ने सिनेमा में अपने 38 सालों के सफर पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि फिल्मों के मामले में वह हमेशा से भाग्यशाली रही हैं क्योंकि उन्हें अपने करियर में कई रियलिस्टिक किरदार निभाने का मौका मिला है।

    exclusive-madhuri-dixit-on-her-career-i-have-been-fortunate-with-the-kind-realistic-roles-i-get

    'धोखा राउंड डी कार्नर' फिल्म रिव्यू'धोखा राउंड डी कार्नर' फिल्म रिव्यू

    "लार्जर देन लाइफ कैरेक्टर निभाए हैं मैंने"

    अपने निभाए किरदारों पर बात करते हुए माधुरी दीक्षित ने कहा, "मुझे लगता है अभी जो किरदार लिखे जाते हैं, जो रियलिस्टिक हैं। उनके मैं ज्यादा रिलेट कर पाती हूं। पहले लार्जर देन लाइफ कैरेक्टर ज्यादा होते थे। महिला प्रधान फिल्मों में अक्सर हीरोइन बदला ले रही होती थी, या शुरुआत में बेचारी विक्टिम है और अंत में बगावत करती थी। मैंने ऐसी कई फिल्में की हैं।"

    पुरानी फिल्मों को याद करते हुए अभिनेत्री ने कहा, "मुझ मृत्युदंड भी काफी रियलिस्टिक फिल्म लगी थी.. जहां एक पढ़ी लिखी लड़की की शादी ऐसे घर में हो जाती है, जहां घूंघट तक का रिवाज है.. और फिर वहां वो कैसे डील करती है। खैर, मैं मानना चाहूंगी कि मैं फिल्मों के मामले में भाग्यशाली रही हूं.. कि जो किरदार मुझे मिले हैं, चाहे वो 'दिल' हो या 'बेटा' हो.. उन सबसे दर्शक कहीं ना कहीं रिलेट कर पाए। उन किरदारों को दर्शक ने पसंद किया, इसीलिए मुझे भी पसंद किया। और आज भी जो कंटेंट लिखा जा रहा है बहुत रियलिस्टिक एंगल से लिखा जा रहा है, बहुत अलग अलग कहानियां बनाई जा रही हैं और मैं खुश हूं इस कहानियों का हिस्सा बनकर।"

    "अच्छे डायरेक्टर्स, अच्छे स्टारकास्ट के साथ काम किया"

    माधुरी दीक्षित ने अपने करियर पर आगे कहा, "मैंने बहुत बेहतरीन डायरेक्टर्स के साथ काम किया है, जिनका फिल्म को लेकर विजन काफी अच्छा था। चाहे वो 'हम आपके हैं कौन' हो या 'दिल तो पागल है', 'बेटा', 'मृत्युदंड', 'राजा' हो, मैं लकी थी कि मुझे बहुत अच्छी स्क्रिप्ट्स पर काम करने का मौका मिला, अच्छे स्टारकास्ट के साथ काम किया, गाने भी अच्छे मिले, और डांस में भी मुझे इंडस्ट्री के बेस्ट कोरियोग्राफर्स का साथ मिला।"

    गौरतलब है कि माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म 'मजा मा' 6 अक्टूबर से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। फिल्म में उनके साथ गजराज राव, ऋत्विक भौमिक, बरखा सिंह, सृष्टि श्रीवास्तव, रजित कपूर, सिमोन सिंह, शीबा चड्ढा, मल्हार ठाकर और निनाद कामत जैसे कलाकार शामिल हैं।

    English summary
    Before release of the film Maja Ma, while in conversation with Filmibeat Madhuri Dixit talks her 38 years long film career. She said that she has been very fortunate to get such realistic characters.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X