twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सचिन जोशी पर कर्मचारियों ने लगाए गंभीर आरोप, पेश किए ईमेल के सुबूत

    |

    हाल ही में एक्टर सचिन जोशी पर उंगलियां तब उठी जब वो कोरोना सहायता राशि में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते दिखे। उनकी कंपनी के पूर्व कर्मचारियों ने उन पर आरोप लगाया कि सचिन ने कर्मचारियों को अब तक उनका मेहनताना यानि कि सैलेरी नहीं दी है।

    मामला बढ़ा और सचिन जोशी ने अपनी तरफ से सफाई पेश करते हुए कहा कि वो करीब 1000 परिवारों का पेट पालते हैं। अगर केवल कुछ लोगों को सैलेरी नहीं मिली है तो कोई तो कारण होगा।

    ex-employees-accuse-sachiin-joshi-for-salary-fraud-bust-his-allegations-with-email-proofs

    सचिन ने इन कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये कर्मचारी कंपनी के पूर्व सीईओ के साथ मिलकर काम कर रहे थे और इसलिए ये पूरा मामला कोर्ट में लंबित है।

    अब सचिन जोशी की कंपनी के कुछ पूर्व कर्मचारियों ने अपना पक्ष रखते हुए पूरी बात साफ करने की कोशिश की है। इन पूर्व कर्मचारियों ने सबसे पहले साफ किया कि जिस केस की बात हो रही है वो केस थिंकटैंक नाम की कंपनी के साथ है।

    लेकिन ये सारे कर्मचारी, वाईकिंग्स नाम की कंपनी का हिस्सा थे और इनका कोई भी मामला किसी भी कोर्ट में लंबित नहीं है। वहीं कंपनी में सचिन को रिपोर्ट करने वाली पूर्व कर्मचारी तसकीन नाईक ने बताया कि मीडिया में खबर आने के बाद सारी बातों को केवल घुमाया जा रहा है।

    English summary
    Actor Businessman Sachiin Joshi has been accused for non payment of dues by ex emplyees who present screenshots as a proof.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X