twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अमेरिकी कार्यक्रम की नकल है 'पांचवीं पास?'

    By Staff
    |

    Shahrukh Khan
    शाहरूख खान के साथ 'क्या आप पांचवी पास से तेज हैं?' टीवी शो में शामिल होने को लेकर रोमांचित सैंकड़ों भारतीयों को यह जानकर झटका लगेगा कि यह क्वि ज शो भी 'कौन बनेगा करोड़पति' की तर्ज पर एक अमेरिकी टीवी शो की नकल है।
    गौरतलब है कि अमेरिकी टीवी चैनल 'फोक्स' पर 27 फरवरी, 2007 को पहली बार 'आर यू स्मार्टर देन ए फिफ्थ ग्रेडर (क्या आप पांचवी पास से तेज हैं)?' नाम से एक क्विज शो का प्रसारण किया गया था। सिनर्जी एड लैब्स इस अमेरिकी कार्यक्रम के स्वामित्व वाली 'बुलडॉग मीडिया' को नियत राशि देकर 'क्या आप पांचवीं पास से तेज हैं?' नाम से देश में इसे हिंदी में ला रहे हैं।

    इस शो के होस्ट शाहरुख हैं जबकि मूल अमेरिकी शो 'आर यू स्मार्टर देन ए फिफ्थ ग्रेडर?' को होस्ट कर रहे थे अमेरिकी कलाकार जेफ फोक्सवोर्थ। अमेरिकी क्विज (गेम) शो 'आर यू स्मार्टर देन ए फिफ्थ ग्रेडर?' मार्क बर्नेट के दिमाग की ऊपज मानी जाती है। शो से जुड़े अन्य लोगों में से निर्देशक डॉन वेनर, निर्माता मार्क बर्नेट, रॉय बैंक, बैरी पोजनिक व जॉन स्टेवेंस और संगीतकार डेविड वैनाकोर व कैटरी चिल्ड्रेंस क्वोयर भी थे।

    अमेरिका में तैयार एक घंटे के इस शो के कुल 49 एपिसोड्स बनाए गए थे जिसे दो भागों में प्रसारित किया गया था। अनुमान है कि लगभग एक करोड़ 27 लाख दर्शकों ने इस शो को देखा। 'सिनर्जी एड लैब्स' के निर्माता सिद्धार्थ बासु ने आईएएनएस को बताया कि पिछले दो वर्षो में यह क्विज शो 50 से भी ज्यादा देशों में लोकप्रियता के नए कीर्तिमान स्थापित कर चुका है।

    बासु कहते हैं, "भारत में यह शो पहली बार ही दिखाया जा रहा है। परिवार के साथ मनोरंजन उपलब्ध कराने वाले इस शो को दुनिया भर के 50 से ज्यादा देशों में पसंद किया जा रहा है। ऐसे में यदि भारत में हम इसका प्रसारण कर रहे हैं तो गलत क्या है।

    हम कुंए के मेंढक बनकर ही क्यों रह जाना चाहते हैं? यदि दुनिया के किसी भी क्षेत्र में कुछ बेहतर है तो उसे अपनाने में बुरा क्या है?"

    स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मार्केटिंग उपाध्यक्ष प्रेम कामथ इस शो के लिए किए गए खर्च के संबंध में कोई जानकारी नहीं देना चाहते। लेकिन इतना जरूर बताते हैं कि उनकी कंपनी 'क्या आप पांचवीं...?' के साथ दर्शकों को रिकार्ड संख्या को जोड़ने की कोशिश में जुटी हुई है।

    गौरतलब है कि इस क्विज शो का प्रसारण 25 अप्रैल से हर सप्ताह शुक्रवार, शनिवार और रविवार को रात 8 बजे स्टार प्लस पर किया जाएगा।

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X