twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    तीन बैक टू बैक सुपरहिट फिल्में और अब धमाकेदार बायोपिक, ये रही सारी डीटेल्स: CAST ALERT

    |

    इमरान हाशमी उन चंद एक्टर्स में से हैं जिन्हें बॉलीवुड ने काफी हल्के में लिया हुआ है लेकिन अब लग रहा है कि ये साल इमरान हाशमी के लिए भी अच्छा है। उन्होंने पहले तो टीसीरीज़ के साथ चीट इंडिया की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म भारत की शिक्षा व्यवस्था पर बन रही तगड़ा ड्रामा है। वहीं अब इमरान ने सूर्यकांत पाटिल पर बन रही बायोपिक साइन कर ली है।

    पाटिल, भारत के बेस्ट डिटेक्टिव हैं जिन्होंने 120 किडनैपिंग केस मुफ्त में हल किए थे। ये सारे केस बच्चों के थे और इसलिए फिल्म का नाम है फादर्स डे। फिल्म को इमरान हाशमी खुद प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसे डायरेक्ट कर रहे हैं एड फिल्ममेकर शांतनु बागची। फिल्म के लिए स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स लिखे हैं रितेश शाह ने जिनकी पिछली चार फिल्में सुपरहिट थीं।

    emran-hashmi-s-next-is-suryakant-bhande-patil-biopic-titled-father-s-day

    रितेश ने इससे पहले एयरलिफ्ट, रेड और पिंक का स्क्रीनप्ले लिखा है और इन तीनों ही फिल्मों को दर्शकों ने सराहा है। फादर्स डे, गुजराती लेखक प्रफुल शाह की लिखी किताब दृश्यम अदृश्यम पर बन रही है। चूंकि फिल्म एक डिटेक्टिव पर बन रही बायोपिक है तो फिल्म से काफी सस्पेंस की उम्मीद की जा सकती है।
    [25 जुलाई की BOOKING हो चुकी है, अक्षय कुमार को मिलेगा CHEATING का झटका]

    फिलहाल इमरान हाशमी इन दो प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। हालांकि काफी पहले उन्होंने कैप्टन नवाब का पोस्टर भी निकाला था लेकिन वो फिल्म फिलहाल डिब्बाबंद हो चुकी है। लेकिन इस फिल्म के साथ इमरान को काफी बायोपिक फिल्मों को टक्कर देनी होगी क्योंकि फिलहाल हर सुपरस्टार एक बायोपिक कर रहा है -

    English summary
    Emran Hashmi has signed his next film which is titled Father's Day. The film is a biopic on India's top detective Suryakant Patil who solved 120 child kidnapping cases without charging a penny.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X