twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सौरव गांगुली: बनेगी बायोपिक, एमएस धोनी और सचिन के बाद इस दिग्गज कप्तान की चर्चा

    |

    हिंदी फिल्मों की बात करें तो एक से बड़ी एक फिल्में इस समय बन रही है और निर्माता निर्देशक सबसे ज्यादा बायोपिक बनाने में ज्यादा रुचि दिखा रहे है। चाहें वो नेता की बायोपिक हो या अभिनेता की बायोपिक के साथ साथ क्रिकेटर की बायोपिक। जी हां इस बार जो खबर आ रही है वो है भारतीय टीम के सफलतम कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक बनाने की।

    आपको बता दें कि सौरव गांगुली एक ऐसे कप्तान थे जो टीम में जोश भरने के लिए जाने जाते थे और काफी ज्यादा गर्म मिजाज के थे। सौरव गांगुली ने अपने जीवन की एक किताब लिखी है जो कि काफी ज्यादा पॉपुलर है।

    ekta kapoor, एकता कपूर

    इस किताब का नाम ए सेंचुरी इज़ नॉट इनफ है और इस किताब सौरव गांगुली के जीवन और क्रिकेट कई उतार चढ़ाव को बखूबी बयान किया है। इस किताब के सबके सामने आने के बाद इस पर फिल्म बनाने की बात चल रही है।

    फिल्म के लिए सबसे पहली पहल की निर्माता और निर्देशक एकता कपूर ने और बता दे कि इस फिल्म के लिए अभी बात चल रही है। अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि फिल्म एक बायोपिक होगी या फिर एक डॉक्यूमेंट्री।

    बता दे कि इसके पहले भी क्रिकेट के भगवान और भारत रत्न सचिन रमेश तेंदुलकर के जीवन की पर डॉक्यूमेंट्री बन चुकी है जो कि लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई थी।

    बता दें कि इसके पहले फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी बनी थी जो कि एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। इसके अलावा फिल्म अजहर जो कि अजहरुद्दीन के जीवन पर बनी थी वो बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी।

    इस फिल्म का निर्देशन एकता ने ही किया था। सौरव गांगुली ने बताया की इस बारे में बात चल रही है लेकिन कुछ पक्का नहीं हुआ है।

    खबर आई थी थी एकता ने इस बारे मे सौरव गांगुली से बात की थी लेकिन सौरव चाहते है कि फिल्म को कई बंगाली निर्देशक बनाए जबकि एकता चाहती है मुंबई का कोई निर्देशक इस फिल्म को निर्देशित करे। हालांकि इस विषय में क्या फाइनल होता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

    English summary
    Here is news that Ekta kapoor wants to make biopic of cricketer Saurav ganguly. Ekta chatting continue to Saurav for the movie.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X