twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    पाकिस्तान में बेखौफ होगी टाईगर की एंट्री

    |

    पाकिस्तान की सरकार की तरफ से आखिरकार 'एक था टाईगर' को एनओसी यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिल ही गया। अब फिल्म बिना किसी मुश्किल के पाकिस्तान में भी ईद के मुबारक मौके पर रिलीज होगी। पाकिस्तान के एक दैनिक समाचार पत्र के अनुसार सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के वाइस चेयरमैन मोहम्मद अशरब गोन्डाल ने बताया "बोर्ड के कुछ सदस्यों ने इस फिल्म के ट्रेलर को देखा है। लेकिन फिल्हाल सभी की एक सम्मत राय नहीं है। जल्द ही सीबीएफसी के चेयरमैन शहनवाज पूरी फिल्म देखने के बाद अपनी फाईनल रिपोर्ट जमा करेंगे।"

    आइएमजीसी ग्लोबल एंटरटेनमेंट के ड्रिस्टीब्यूटर शेख अमजद रशीद ने कहा "उन्होने (पाकिस्तान के सीबीएफसी के चेयरमैन) 12 तक फिल्म का प्रिंट मांगा है और 13 अगस्त को फिल्म का फाइनल कंटेंट देखने के बाद फिल्म की रिलीज पर फैसला लिया जाएगा। लेकिन आशा है कि ईद तक फिल्म पाकिस्तान के सिनेमाहॉलों में लग जाएगी।"

    ज्ञात हो कि सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म 'एक था टाईगर' के प्रोमो और ट्रेलर पाकिस्तान सरकार द्वारा बैन कर दिये गए थे ये कहते हुए कि फिल्म में पाकिस्तान की खूफिया एंजेसी को लेकर काफी गलत बातें कहीं गई हैं जिससे पूरे देश की इमेज खराब होगी। लेकिन फिर एक था टाईगर के निर्देशक कबीर खान ने पाकिस्तान सरकार से बात करके एक बार फिल्म को देखकर फिर से सोचने के लिए कहा और आखिरकार पाकिस्तान सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिल ही गया।

    'एक था टाईगर' में सलमान खान ने एक जासूस की भूमिका निभाई है जो भारत के एक साइंटिस्ट की जासूसी करने डब्लिन जाता है और वहां उसे उस साईंटिस्ट की सेक्रेट्री से प्यार हो जाता है। सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है। एक था टाईगर का निर्देशन कबीर खान ने किया है और ये फिल्म 15अगस्त को रिलीज होगी।

    English summary
    Ek Tha Tiger got NOC from Pakistan Censor Board, final decision will be taken by CBFC chairman Shahnawaz and Hopefully movie will release on Eid.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X