twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ईडी ने जब्त कर लिया रिया चक्रवर्ती, उनके भाई और पिता का मोबाइल फोन- एक साल के डाटा की होगी जांच

    |

    सुशांत सिंह राजपूत मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिया चक्रवर्ती, उनके पिता और भाई से सोमवार को साढ़े 10 घंटे पूछताछ की। लेकिन ईडी को इनके बयान संतोषजनक नहीं लगे, साथ ही इनके आपस में मेल भी नहीं खा रहे थे। ऐसे में ईडी ने रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और पिता इंद्रजीत इन तीनों के फोन जब्त कर लिए गए हैं।

    टाइम्स नाऊ को सूत्रों से खबर मिली है कि 11 अगस्त को ईडी ने रिया के 2 मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिया है। रिया के लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवासेज को भी जब्त कर लिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो रिया दो मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रही थीं, लेकिन उन्होंने एक फोन के डीटेल्स छिपाए थे।

    Rhea Chakraborty

    इसके बाद जब ईडी ने दूसरे फोन के कॉल रिकॉर्ड रिया को दिखाए तब उन्होंने माना कि वह दूसरा फोन इस्तेमाल कर रही हैं। लिहाजा, अब ईडी रिया के फोन से पिछले एक साल तक का हिडेन डाटा डाउनलोड करने की तैयारी में है।

    रिया चक्रवर्ती ने प्रवर्तन निदेशालय को अपनी आईटीआर दे दी है। रिपोर्ट के अनुसार, साल 2017-2018 में रिया चक्रवर्ती ने आईटीआर में 18.75 लाख रुपये की कमाई दिखाई है और साल 2018-19 में 18.23 लाख की। वहीं ईडी द्वारा की गई पूछताछ में रिया ने बताया है कि उनके मुंबई में दो फ्लैट हैं।

    सुशांत के अकाउंट से करोड़ों रुपये दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर हुए हैं इसी को लेकर ED पूरे मामले की जांच कर रही है। सीबीआई द्वारा किये गए FIR में भी रिया चक्रवर्ती का नाम है।

    गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल फिल्म रिव्यू- सच्ची देशभक्ति और फेमिनिज्म दिखाती एक परफेक्ट बॉयोपिकगुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल फिल्म रिव्यू- सच्ची देशभक्ति और फेमिनिज्म दिखाती एक परफेक्ट बॉयोपिक

    English summary
    The Enforcement Directorate (ED) confiscates mobile phones of Rhea Chakraborty, her brother and father. As the ED seeks to retrieve data of the last one year.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X