twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    शाहरुख खान का धमाका- फिल्म रिलीज से पहले 100 करोड़ की जबरदस्त कमाई!

    |

    शाहरुख खान की फिल्म ज़ीरो 2018 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में है। स्टारकास्ट के साथ साथ फिल्म की अनोखी कहानी की वजह से यह घोषणा के साथ ही सुर्खियों में आ गई थी। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान के इस फिल्म की डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स को 100 करोड़ के भारी भरकम दाम में बेचा गया है। मान सकते हैं कि यह शाहरुख खान की सबसे बड़ी फिल्म है।

    आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ मुख्य किरदारों में हैं। फिल्म का बजट 180 करोड़ तक बताया जा रहा है।

    Zero

    फिल्म में वीएफएक्स का काफी इस्तेमाल हुआ है, जिस वजह से बजट में काफी इजाफा हुआ है। जीरो में शाहरुख ने एक बौने आदमी का किरदार निभाया है। लिहाजा उन्हें वीएफएक्स के जरीए बौना दिखाया गया है।

    फिल्म के बजट और डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स से साफ है कि फिल्म को हिट होने के लिए भारत में कम से कम 200 करोड़ का आंकड़ा पार करना होगा। खास बात है कि डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स को एडवांस बेसिस पर खरीदा गया है। यानि की यदि फिल्म को घाटा होता है कि डिस्ट्रिब्यूटर्स निर्माता से पैसे रिफंड मांग सकते हैं।

    ओवरसीज में फिल्म का डिस्ट्रिब्यूशन यशराज बैनर द्वारा किया जाएगा। फिल्म को यूएसए, यूएई और यूके में रिलीज किया जाना है।

    English summary
    The All India Distribution Rights of Shahrukh Khan starrer Zero is sold to the distributors in the ratio of Rs 100 crore.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X