twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    राजेश खन्ना मार्ग होना चाहिए कार्टर रोड का नाम!

    |

    Carter Road should be named after Rajesh Khanna- Dimple
    राजेश खन्ना के निधन के बाद हाल ही में उनकी प्रतिमा का अनावरण मुंबई की कार्टर रोड पर स्थित वॉक ऑफ दि स्टार्स पर किया गया। इस प्रतिमा के अनावरण के दौरान राजेश खन्ना के परिवार वाले भी मौजूद थे सभी की आंखों में राजेश खन्ना की याद में आंसू आ गये थे। अब राजेश खन्ना की पत्नी और बॉलीवुड की एक्ट्रेस रह चुकीं डिंपल कपाड़िया का कहना है कि वो चाहती हैं कि कार्टर रोड का नाम राजेश खन्ना के नाम पर हो। इस बारे में उन्होंने सांसद राजीव शुक्ला से बात भी की है। लेकिन अभी तक इस बात को लेकर कुछ भी डिसाइड नहीं हुआ है। राजेश शुक्ला भी राजेश खन्ना के नाम पर रोड का नाम रखने की बात पर मान गये हैं। लेकिन उन्हें इसके लिए मुख्यमंत्री जी से बात करनी होगी।

    राजेश खन्ना की मूर्ति अनावरण के बाद "डिंपल कपाड़िया ने सभी के सामने अपनी इच्छा जाहिर की और कहा कि वो इस सड़क का नामकरण सुपरस्टार राजेश खन्ना के नाम पर होना चाहिए। डिंपल ने कहा काकाजी को ना केवल एक अभिनेता बल्कि कॉंग्रेस नेता के रुप में भी याद किया जाता है। हम राजीव शुक्ला (सांसद) से अनुरोध करेंगे कि कार्टर रोड का नाम राजेश खन्ना के नाम पर किया जाए। यह एक अनुरोध है।" डिंपल की इस रिक्वेस्ट पर राजेश शुक्ला ने कहा फिल्म जगत और एक सांसद के रुप में उनका काफी योगदान है। उनके प्रशंसकों की संख्या बहुत अधिक है। मैं इस संबंध में शहरी विकास मंत्रालय से अनुरोध करुंगा। उम्मीद है कि सड़क का नामकरण काकाजी के नाम पर किया जाए।"

    राजेश खन्ना के नाम पर कार्टर रोड का नामकरण करने को लेकर राजेश खन्ना के फैन्स काफी उत्साहित हैं। कई लोग चाहते हैं कि राजेश खन्ना के नाम पर कार्टर रोड का नाम रखा जाए वहीं कुछ का कहना है कि राजेश खन्ना मार्ग रखने से कार्टर रोड का वो लुक चला जाएगा। राजेश खन्ना ने यूं तो फिल्म इंडस्ट्री में अपना काफी योगदान दिया है लेकिन उनके नाम पर किसी रोड का नाम रख देने की बात पर ज्यादा लोगों की सहमति नज़र नहीं आ रही है।

    English summary
    Dimple Kapadia express her with that Carter Road should me named after Rajesh Khanna. Rajesh Shukla politician says that Rajesh Khanna contributed a lot to politics and Film Industry. Rajesh Khanna is the first superstar of Bollywood and he died on 18 July 2012.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X