twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    दिलजीत दोसांत ने कंगना रनौत पर किया पलटवार- 'मेरा नाम लिये बिना खाना हज़म नहीं होता इनका'

    |

    कृषि बिल और किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के बीच शुरु हुई खींचतान अभी तक खत्म नहीं हुई है। हर दिन दोनों एक दूसरे पर पलटवार करते दिखते हैं। अब दिलजीत ने ट्विटर पर ऑडियो शेयर किया है, जिसमें वो कंगना रनौत के आवाज की नकल करते दिख रहे हैं। दिलजीत कह रहे हैं कि बिना मेरा नाम लिये बहुत लोगों का खाना हजम नहीं होता।

    बता दें, हाल ही में कंगना रनौत ने दिलजीत और प्रियंका चोपड़ा पर किसान आंदोलन में किसानों को भड़काकर गायब होने का आरोप लगाया था। इसपर दिलजीत ने ट्वीट कर कहा था कि वह किसानों को एंटी नेशनल कहना बंद करें।

    Diljit Dosanjh

    वहीं, अब दिलजीत ने नया पोस्ट डाला है, जिसके कैप्शन में लिखा है- 'एक फनी बात शेयर करनी थी.. मित्रां दा नाम ब्लड प्रेशर की गोली जैसा एक बार लग जाए.. फिर कहां हटता है। तुम्हारा कसूर नहीं..'

    इसी ऑडियो में बिना कंगना का नाम लिये दिलजीत कह रहे हैं कि दो- तीन लोग ऐसे हैं, जिन्हें उनका नाम लिये बिना रोटी हज़म नहीं होती। इसके बाद दिलजीत एक आवाज की नकल करते दिखते हैं। साथ ही वह फैंस को ऐसे लोगों पर ध्यान देने से मना करते हैं।

    बता दें, एक ट्विट में कंगना ने दिलजीत और प्रियंका चोपड़ा पर निशाना साधते हुए कहा था कि ये दोनों किसानों को भड़का रहे हैं। कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा, "किसान आंदोलन से 70 हजार करोड़ का नुकसान हो चुका है। जिस तरह से प्रदर्शन हो रहा है उससे छोटी इंडस्ट्रीज को नुकसान हो रहा है और यह आंदोलन दंगों में परिवर्तित हो सकता है। दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा, हमारे एक्शन्स से कई लोग प्रभावित होते हैं। इस नुकसान की भरपाई कौन करेगा?"

    तापसी पन्नू साल 2021 में 4 फिल्मों के साथ करेंगी धमाका- बायॉपिक से लेकर कॉमेडी- थ्रिलर तक, जबरदस्त लाइनअपतापसी पन्नू साल 2021 में 4 फिल्मों के साथ करेंगी धमाका- बायॉपिक से लेकर कॉमेडी- थ्रिलर तक, जबरदस्त लाइनअप

    English summary
    Diljit Dosanjh mocks Kangana Ranaut in his latest tweet over farmers' bill. In a recent audio recording Diljit Dosanjh shared on Twitter, he seems to be mimicking Kangana Ranaut’s voice.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X