twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    क्रिकेट और डांस यानी दिल बोले हड़िप्पा

    By Staff
    |
    क्रिकेट और डांस यानी दिल बोले हड़िप्पा

    दुर्गेश उपाध्याय

    बीबीसी संवाददाता, मुंबई

    रानी मुखर्जी और शाहिद कपूर की फ़िल्म 'दिल बोले हड़िप्पा' सिनेमाघरों में रीलिज़ हो चुकी है.

    यशराज बैनर की इस फ़िल्म में रानी डबल रोल में हैं. फ़िल्म में वे एक सरदार क्रिकेटर की भूमिका भी निभाती हैं और साथ ही शाहिद कपूर जैसे बेहतरीन डांसर के साथ क़दम से क़दम मिलाती हुई भी दिखेंगी.

    दिल बोले हडिप्पा कई मायनों में एक अलग फ़िल्म है. आप सोचेंगे क्यूं, ऐसा क्या है इस फ़िल्म में. सबसे पहले तो ये कि रानी मुखर्जी की पिछले कुछ सालों में कोई भी फ़िल्म हिट नहीं हो सकी है, दूसरे शाहिद कपूर को अभी हाल ही में कमीने से एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. वहीं शाहिद कपूर और रानी मुखर्जी दोनों बेहतरीन डांसर हैं और बड़ी बात है कि ये कि एक यशराज की फ़िल्म है.

    रानी मुखर्जी ने एक सरदार क्रिकेटर की चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाई है जो किसी दूसरी हीरोइन के लिए काफ़ी मुश्किल होता.

    रानी मुखर्जी ने बीबीसी से बातचीत में इस फ़िल्म को करने की वजह बताई.

    उनका कहना है, "जब मैने पहली बार इस किरदार के बारे में सुना तो मैं काफ़ी भावुक हो गई, फ़िल्म में मेरा किरदार एक सरदार लड़के का भी था जिसे क्रिकेट खेलना था. मैंने अपने अब तक के करियर में कभी भी लड़के की भूमिका की नहीं है तो मुझे लगा कि मुझे ये रोल करना चाहिए और जैसा कि फ़िल्म में क्रिकेट की बात हो रही है तो मुझे जमकर क्रिकेट का अभ्यास भी करना पड़ा."

    संजीदा अभिनेत्री

    रानी मुखर्जी हमेशा से अपने संजीदा अभिनय के लिए भी जानी जाती हैं. इस रोल को निभाने के पीछे एक वजह और रही है जो जो वो ख़ुद स्वीकार करती हैं.

    रानी कहती हैं,"मेरे कुछ दोस्त कहने लगे थे कि मैं आजकल हर फ़िल्म में रोने धोने वाले रोल ही ज्यादा करती हूं, इसीलिए मैने एक हल्की फुल्की फ़िल्म करने की ठानी क्यों कि मैं चाहती थी कि मेरे प्रशंसक थिएटर आएँ और इस फ़िल्म को देखें."

    तो कैसा रहा एक लड़के की भूमिका निभाना जो क्रिकेट खेलता है. इस सवाल पर वो कहती हैं, " एक बार मैं जब किसी किरदार के बारे में सोच लेती हूं तो फिर मुझे परेशानी नहीं होती. हाँ शूटिंग का पहला दिन ज़रूर मुश्किल होता है क्यूं कि उसी से पता चलता है कि उस किरदार का सुर क्या होगा ये आगे कैसे जाएगा. तो इतना ज़रूर है कि थोड़ी बहुत ये सब चीजें तो होती हैं लेकिन मुझे मज़ा आया इस किरदार को निभाने में."

    उधर शाहिद कपूर अपनी हालिया प्रदर्शित फ़िल्म 'कमीने' को मिली अच्छी प्रतिक्रिया से काफी खुश हैं.

    शाहिद ने बीबीसी को बताया,"मैं काफ़ी खुश हूं जिस तरह की प्रतिक्रिया लोगों से मिल रही है.क्यों कि इस तरह की फ़िल्म और किरदार रोज़रोज़ निभाने को नहीं मिलते. कमीने के बाद मेरे करियर में मुझे और ज़्यादा विकल्प उपलब्ध हो सकते हैं. ये एक बिल्कुल अलग तरह की फ़िल्म थी और मुझे खुशी है कि दर्शकों को मेरा अभिनय पसंद आया."

    'दिल बोले हड़िप्पा' में रानी मुखर्जी के साथ काम करके शाहिद बेहद उत्साहित हैं.

    वो कहते हैं,"वो मुझसे सीनियर हैं और वो एक बेहतरीन कलाकार हैं. मुझे बहुत अच्छा लगा उनके साथ काम करके."

    डांसर का युगल

    ये पूछे जाने पर कि दोनों बेहतरीन डांसर हैं तो कैसा रहा इस फ़िल्म के गीतों पर रानी के साथ ठुमके लगाना.

    शाहिद मुस्कुराते हुए कहते हैं,"जैसा कि आपने खुद कहा कि रानी एक अच्छी डांसर हैं मुझे बड़ा मज़ा आया उनके साथ काम करने में."

    इस फ़िल्म में क्रिकेट का भी ज़ोरदार तड़का है. एक तरफ रानी एक क्रिकेट के दीवाने सरदार लड़के की भूमिका में हैं तो वहीं शाहिद भी एक मज़बूत क्रिकेट की टीम बनाना चाहते हैं.

    शाहिद ने बताया, "मुझे क्रिकेट बहुत पसंद है और हर लड़के के मन में ये बात कहीं न कहीं दबी होती है कि वो एक खचाखच भरे हुए स्टेडियम में क्रिकेट का बल्ला लेकर मैदान पर उतरे और लोग उसका तालियों से स्वागत करें. मैं कह सकता हूं कि फ़िल्म में ही सही मेरी ये तमन्ना पूरी हुई है."

    रानी मुखर्जी की कुछ फ़िल्में पिछले कुछ सालों में नहीं चल पाई हैं. तो क्या एक हिट फ़िल्म देने का किसी तरह का दबाव वो महसूस कर रही हैं.

    रानी कहती," ये तो नहीं कहूंगी कि कोई दबाव है मुझ पर है, हां इतना ज़रूर है कि जितने भी आपके प्रशंसक हैं वो आपकी फ़िल्म से निराश न हों और वो थिएटर में जाकर आपकी फ़िल्म देखें ये बहुत जरुरी है. क्योंकि आख़िरकार वो ही फ़िल्म को हिट बनाते हैं, अगर उन्हें फ़िल्म अच्छी नहीं लगती और वो आपकी फ़िल्म नहीं देखते तो फिर आपकी फ़िल्म असफल हो जाती है."

    'दिल बोले हड़िप्पा' से रानी मुखर्जी को पूरी उम्मीद है कि फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कामयाब होगी और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी साथ ही इस फ़िल्म में क्रिकेट और नृत्य के संगम का लोग जमकर मज़ा उठाएंगे.

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X