twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    प्रीति ने फेसबुक पर बयां किया दर्द-ए-दिल, वाडिया को बताया विलेन

    |

    प्रीति जिंटा और नेस वाडिया छेड़छाड़ विवाद में एक नया खुलासा हुआ है। प्रीति ने सोमवार को पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की थी जिसके बाद खबर आयी थी की सारे गवाहों के बयान लेने के बाद पुलिस नेस वाडिया से पूछताछ कर सकती है। लेकिन इसके तुरंत बाद ही नेस वाडिया की ओर से बयान आया कि 30 मई को वानखेड़े स्टेडियम में प्रीति ने उनकी मां के साथ बदसलूकी की थी।

    जिसके बाद प्रीति ने बुधवार को अपने फेसबुक वॉल पर अपनी सफाई दी है और नेस वाडिया के सारे आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया है। प्रीति ने फेसबुक पर लिखा है कि मुझे हैरानी हो रही है कि लोग कितनी सफाई से झूठ बोल रहे हैं। मैंने किसी की मां के साथ कोई बदसलूकी नहीं की है।

    <strong>पढ़े: प्रीति-नेस विवाद की हर खबर</strong>पढ़े: प्रीति-नेस विवाद की हर खबर

    प्रीति ने अपने बयान में उन लोगों के प्रति हैरानी जताई है जो कह रहे हैं कि प्रीति ने यह सब पैसों के लिए किया है। प्रीति ने साफ लिखा है कि उन लोगों के प्रति काफी हैरान हूं जो यह कह रहे हैं कि मैंने पैसे हथियाने के चक्कर में इस तरह की बातें की है तो मैं एक बात साफ कर दूं मैने वाडिया से पैसे लिए नहीं है बल्कि मैंने वाडिया को पैसे दिये हैं। आईपीएल टीम खरीदते समय मैंने वाडिया को 5 करोड़ रूपये दिये थे जो कि मुझे आज तक नहीं मिले।

    <div id="fb-root"></div> <script>(function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src = "//connect.facebook.net/en_US/all.js#xfbml=1"; fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));</script> <div class="fb-post" data-href="https://www.facebook.com/officialpz/posts/1454669548123609" data-width="466"><div class="fb-xfbml-parse-ignore"><a href="https://www.facebook.com/officialpz/posts/1454669548123609">Post</a> by <a href="https://www.facebook.com/officialpz">Real Preity Zinta</a>.</div></div>

    प्रीति ने ये भी लिखा है कि उन्होंने नेस की कंपनी गो एयर का विज्ञापन मुफ्त में किया और तो और केबीसी में कमाए रुपये भी उन्होंने वाडिया चिल्ड्रेन अस्पताल को दान में दे दिए, मेरा और नेस का निजी रिश्ता साल 2009 में ही खत्म हो गया था लेकिन तब मैंने इस बात को लेकर मीडिया में हाय-तौबा नहीं मचाई थी क्योंकि वो मेरा निजी मामला था और मैं एक सक्सेसफूल और अवार्ड विनिंग एक्ट्रेस रही हूं इसलिए मुझे कभी भी सस्ती लोकप्रियता की चाहत नहीं रही है इसलिए प्लीज उन लोगों से गुंजारिश हैं जो मेरे लिए इस शब्द का प्रयोग कर रहे हैं,वो अपना मुंह बंद करे। आज जिस, बात के लिेए मैं पुलिस के पास पहुंची हूं वो मेरा निजी मामला नहीं है।

    प्रीति ने कहा मैं उन लोगों का धन्यवाद देती हूं जो मेरे इस मुश्किल वक्त में मेरे साथ खड़े हैं। यह मेरे आत्मसम्मान की लड़ाई है जिसका जवाब देना जरूरी हो गया था।मालूम हो कि प्रीति जिंटा ने 12 जून को मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस थाने में नेस वाडिया के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है।

    प्रीति ने वाडिया पर 30 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए एक क्रिकेट मैच के दौरान उनका हाथ पकड़ने और गालियां बकने का आरोप लगाया है। वहीं प्रीति के पूर्व प्रेमी और आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब में प्रीति के साझेदार वाडिया ने इन आरोपों से इनकार किया और इसे पूरी तरह गलत और आधारहीन बताया।

    English summary
    Early Wednesday morning, Preity Zinta left an emotional message on Facebook clarifying her stand on the Ness Wadia molestation case.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X