twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    पीएम मोदी से मिले अक्षय कुमार, करण जौहर- इस बैठक पर दिया मिर्जा ने उठाया सवाल

    |

    Recommended Video

    Dia Mirza gets angry on Akshay Kumar & PM Narendra Modi; Here's why | FilmiBeat

    हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री को लेकर एक बैठक हुई जिसमें अक्षय कुमार और करण जौहर शामिल हुए। इस बैठक में फिल्म इंडस्ट्री की समस्याओं पर बातचीत हुई। अक्षय कुमार, करण जौहर ने बैठक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालीं, जहां एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने सवाल उठाते हुए पूछा कि इस खास बैठक में एक भी महिला क्यों नहीं हैं?

    ZERO First Review: ब्लॉकबस्टर है शाहरुख खान की ये फिल्मZERO First Review: ब्लॉकबस्टर है शाहरुख खान की ये फिल्म

    दिया मिर्जा ने नाराजगी जाहिर करते हुए सीधा सवाल पूछा- This is wonderful! Is there a reason why there were no women in this room? @akshaykumar.. जाहिर है इस पर अक्षय कुमार का जवाब तो नहीं आया, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने इस सवाल को जरूर वायरल कर दिया। कुछ लोगों ने दिया के हिम्मत की तारीफ की.. तो कुछ ने सीख दी कि हर जगह बराबरी की बात लाना भी सही नहीं है।

    Dia Mirza

    दीया के अलावा 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' की डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव ने भी इस बैठक में महिलाओं की गैर मौजूदगी पर सवाल उठाया है। और लिखा- Would be great to have female representation in these delegations. It is 2018.

    गौरतलब है कि बॉलीवुड के इस बैठक में रितेश सिद्धवानी, करण जौहर, सिद्धार्थ रॉय कपूर, राकेश रोशन, रॉनी स्क्रूवाला और सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी शामिल थे। इन सबके अलावा इस मीटिंग में अक्षय कुमार और अजय देवगन भी मौजूद थे। इस मीटिंग में प्रधानमंत्री के साथ फिल्म इंडस्ट्री और इससे जुड़े लोगों की समस्याओं के बारे में चर्चा की गई।

    बहरहाल, उम्मीद करते हैं कि दिया मिर्जा के इस सवाल पर बॉलीवुड के कलाकार ही नहीं, हमारे नेतागण भी ध्यान दें। फिल्म में इंडस्ट्री में आज कई महिला निर्माता, निर्देशक और अदाकारा हैं जो हर मुद्दे पर अपनी बात रखने में सक्षम हैं और अपनी काबिलियत के दम पर लगातार काम कर रही हैं।

    English summary
    Dia Mirza slams Akshay Kumar and Prime Minister Narendra Modi for no women in Bollywood meet, to discuss film industry issues.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X