twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'यमी शेफ' रेडी टू इट के ब्रांड एम्बेसेडर धर्मेन्द्र

    |

    Dharmendra
    बेहतरीन खाने के शौकीनों के लिए एक और अच्छी खबर यह है कि 'यमी शेफ' रेडी टू इट नाम का एक नया ब्रांड जल्दी ही बाज़ार में आने वाला है। इस ब्रांड को लॉन्च किया हिंदी फिल्मों के सदा बहार अभिनेता धर्मेन्द्र ने।

    मुंबई के होटल नोवोटेल में 'यमी शेफ' को लॉन्च करते हुए धर्मेन्द्र ने कहा कि, मैंने यमी शेफ के कुछ प्रोडक्ट को खुद चख कर देखा और उसके बाद ही मैं इसका ब्रांड एम्बेसेडर बनने के लिए तैयार हुआ। इस ब्रांड की सबसे खास बात यह है कि इसका सारा खाना वर्जिन ओलिव आयल में बना है जिससे ऐसे लोग भी इसे खा सकते हैं जो अपनी हेल्थ को लेकर काफी सजग हैं। इस अवसर पर यमी शेफ के प्रसिडेंट दिनेश महेश्वरी व कोहिनूर फूड लि. के एम डी गुरनाम सिंह भी उपस्थित थे। यमी शेफ फूड सबसे पहले अमेरिका और कनाडा में लॉन्च हुआ है।

    खाने के शौक़ीन धर्मेन्द्र से जब पूछा गया कि आपको सबसे अच्छा खाना किसके हाथ का लगता है? तो इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा ही अपने मां के हाथ का खाना ही पसंद आया है, लेकिन जब आप 'यमी शेफ" के बने हुए खाने को खायेंगे तो आपको इनमें मां के हाथ से बने खाने का स्वाद मिलेगा।'

    यमी शेफ के हीट एंड इट श्रृंखला के अंतर्गत इसमें दाल मखानी, पालक पनीर, हरा चोलिया, अमृतसरी छोले, मारवाड़ी गट्टे, आचारी कटहल, चना दाल के साथ लौकी के अलावा मीठे में गाज़र का हलवा और मूंग दाल का हलवा भी मिलेगा। 'यमी शेफ' रेडी टू इट की एक खास बात और है कि इसमें आप पार्टी पैक भी खरीद सकते हैं जो आपको पहली बार एक किलो के पैक में भी उपलब्ध रहेंगे।'

    English summary
    Bollywood star Dharmendra launch YUMMY CHEF Heat and Eat ready made food, he is the brand ambassador of YUMMY CHEF.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X