twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    1980 की फिल्म ''द बर्निंग ट्रेन'' का रीमेक फाइनल- सात सुपरस्टार्स आएंगे साथ !

    |

    'इत्तेफाक' और 'पति पत्नी और वो' के बाद जैकी भगनानी और जूनो चोपड़ा ने 1980 में आई फिल्म 'द बर्निंग ट्रेन' के लिए हाथ मिलाया है। बतौर निर्माता दोनों ने फिल्म की आधिकारिक घोषणा कर दी है। फिल्म के निर्देशक और स्टारकास्ट की घोषणा जल्द ही की जाएगी। फिल्म इसी साल के अंत तक फ्लोर पर आ जाएगी। बता दें, 1980 में आई 'द बर्निंग ट्रेन' एक मल्टी स्टारर फिल्म थी, जिसमें धर्मेंद्र, जितेन्द्र, हेमा मालिनी. नीतू सिंह जैसे बड़े सितारे साथ दिखे थे। यह उस वक्त की बिग बजट फिल्मों में शामिल थी।

    फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है। वहीं इस फ‍िल्‍म के ल‍िए डायरेक्‍टर की भी तलाश जारी है। जैकी भगनानी ने फिल्म पर बात करते हुए कहा कि यह एक क्लासिक फिल्म है और 40 सालों के बाद इसके रीमेक को लेकर बहुत उत्साहित हूं। रीमेक भी ट्रेन पर ही सेट होगी, लेकिन फिल्म में एक नया ट्विस्ट होगा। हमें पूरा भरोसा है कि आज भी दर्शक इस फिल्म को उतना ही प्यार देंगे।

    वरूण धवन की 'कुली नंबर 1' से CLASH होगी ये जबरदस्त 'सुपरहीरो' फिल्म!वरूण धवन की 'कुली नंबर 1' से CLASH होगी ये जबरदस्त 'सुपरहीरो' फिल्म!

    English summary
    Jackky Bhagnani and Juno Chopra join hands to remake Ravi Chopra's 1980 multi-starrer film The Burning Train. Starcast to be announced soon.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X