twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'मैं फिर से हरे रामा हरे कृष्णा बनाऊंगा'

    By Bbc
    |

    'मैं फिर से हरे रामा हरे कृष्णा बनाऊंगा'
    फ़िल्म 'हम दोनों' का संगीत दोबारा रिलीज़ करते अभिनेता देव आनंद.

    सदाबहार देव आनंद की 70 के दशक में रिलीज़ फ़िल्म हरे रामा हरे कृष्णा को बॉक्स ऑफ़िस पर भले ही ज़बरदस्त कामयाबी ना मिल पाई हो लेकिन वो लोगों के ज़ेहन में आज भी है.इसका गाना 'दम मारो दम' आज भी लोकप्रिय है और इसी फ़िल्म ने ज़ीनत अमान को शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया था.

    अब देव साहब अपनी इस फ़िल्म को फिर से बनाने की योजना बना रहे हैं. जिसका नाम होगा 'हरे रामा हरे कृष्णा आज'.वो कहते हैं, "मैं 'हरे रामा हरे कृष्णा' आज के नौजवानों को ध्यान में रखते हुए बनाऊंगा. मेरी स्क्रिप्ट तैयार है. जल्द ही इस पर काम शुरु करूंगा."1961 में रिलीज़ हुई अपनी सुपरहिट फ़िल्म 'हम दोनों' का म्यूज़िक दोबारा रिलीज़ करने के मौके पर देव आनंद ने ये बात पत्रकारों को बताईं.

    'हम दोनों' ब्लैक एंड व्हाइट फ़िल्म थी जिसका रंगीन संस्करण जल्द ही रिलीज़ हो रहा है.फ़िल्म के बारे में देव आनंद कहते हैं, "हम दोनों बहुत ज़बरदस्त फ़िल्म है. रिलीज़ होने के 50 साल बाद भी लोग इसे देखना चाहते हैं. इसी वजह से इसका रंगीन संस्करण रिलीज़ किया जा रहा है."

    उन्होंने बताया कि इसके प्रीमियर के मौके पर वो फ़िल्म इंडस्ट्री के बहुत सारे लोगों को बुलाएंगे. लेकिन फ़िल्म की हीरोइन साधना और नंदा ने इसमें आने में असमर्थता ज़ाहिर की है.देवआनंद कहते हैं, "नंदा और साधना दोनों ने मुझसे कहा कि वो आजकल घर से ज़्यादा नहीं निकलती. लोग जब लाइमलाइट से दूर हो जाते हैं तो शायद उनको लोगों का, मीडिया का सामना करने में थोड़ी हिचकिचाहट होती है. शायद इस वजह से वो नहीं आ रही हैं."

    देव आनंद ने ये भी बताया कि वो अपने साथी दिलीप कुमार को भी प्रीमियर पर बुलाना चाहते हैं. लेकिन उनकी तबियत थोड़ी ख़राब है और वो जल्द ही दिलीप कुमार का हालचाल जानने उनके घर जाएंगे.जीवन में अपने फ़लसफ़े के बारे में देवआनंद कहते हैं, "ज़िंदगी में प्रयोग करते रहना बहुत ज़रूरी है. वर्ना आप लंबे समय तक टिके नहीं रह सकते. फ़िल्में बनाना बहुत रोमांचक बात है. क्योंकि आपको पता नहीं होता कि फ़िल्म हिट होगी या फ्लॉप. अगर ये बात किसी को पहले से ही पता हो तो सब कुछ कितना बोरिंग हो जाएगा."

    आने वाले विश्व कप क्रिकेट के लिए वो भारतीय खिलाड़ियों को क्या सलाह देना चाहेंगे. ये पूछने पर देव आनंद कहते हैं, "मैं उन्हें क्या सलाह दूं. वो मुझसे ज़्यादा समझदार और ज़िम्मेदार लोग हैं. मुझे उम्मीद है कि वो विश्व कप जीतेंगे."

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X