twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    देखें देव आनंद की यादगार 10 फिल्में

    |

    बॉलीवुड के सुपरस्टार देव आनंद ने अपनी पूरी ज़िंदगी हर एक फिक्र को धुएं में उड़ाते रहे। उनका अंदाज, उनका अभिनय और उनका रोमांस आज भी हर किसी के दिल को छू जाता है। 1940 के दशक से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाले देव आनंद 1980 तक फिल्मों में मेन लीड हीरो का किरदार निभाते रहे। उनकी फिल्में काला पानी, गाईड, तेरे घर के सामने, नौ दो ग्यारह बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रहीं और वो अपने दर्शकों के दिल में राज करते रहे।

    आज इस सुपहरहिट हीरो का 89वां जन्मदिन है और साथ ही ये पहला जन्मदिन है जब देव आनंद अपने परिवार के साथ नहीं हैं। ज्ञात हो कि पिछले साल ही दिसंबर में देव आनंद ने अपनी आखिरी सांसे ली थीं। इस जन्मदिन पर उनके बेटे सुनील आनंद ठीक वैसे ही अपने पिता का जन्मदिन मनाएंगे जैसे देव आनंद खुद मनाते थे। सुनील आनंद को देव आनंद ने ही फिल्मों में एंट्री दिलाई थी लेकिन सुनील आनंद की किस्मत कुछ अच्छी नहीं थी और वो फिल्मों में चल नहीं सके।

    फिल्हाल आज सुनील ने अपने पिता के जन्मदिन पर मीडिया से बताया कि देव आनंद को मीडिया से मिलना बहुत पसंद था और वो अपने जन्मदिन पर मीडिया को बुलाकर अपने अगले प्रोजेक्ट्स के बारे में डिस्कस किया करते थे। इसलिए उन्होंने इस बार भी पत्रकारों को विशेष न्यौता दिया है। साथ ही उन्होंने कहा "देव आनंद को पीछे मु़ड़कर देखना बिल्कुल पसंद नहीं था इसलिए उनके इस जन्मदिन पर मैं भी आगे देखते हुए एक फिल्म की घोषणा करूंगा। मैं खुद फिल्म के निर्माण के अलावा अभिनय और निर्देशन भी करना चाहूंगा। अगले कुछ महीनों में मैं इससे जुड़ी और जानकारियां आप तक पहुंचाउंगा।"

    फिल्हाल देव आनंद साहब की जिंदगी का सफर हम आपके लिये लेकर आए हैं तस्वीरों में तो आप भी देखिये की अपनी ज़िंदगी में किन किन सुपरहिट फिल्मों में काम किया है देव आनंद ने-

    English summary
    Dev Anand was one of the most talented actors. Today is his 89th birthday and to celebrate his birthday his son Suniel decided to announce a film.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X