TRENDING ON ONEINDIA
-
Pulwama Attack Update: पीएम आवास पर CCS मीटिंग जारी, रूस सहित कई देशों ने की हमले की निंदा
-
Stock Market : 100 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा Sensex
-
आओ सुनाए प्यार की एक कहानी, PUBG गेम खेलते-खेलते मिले दिल और हो गई शादी
-
इश्किया गजानन मंदिर, इश्क करने वालों की होती है मुराद पूरी
-
पाइरेसी के सख्त कानून के बाद भी- इंटरनेट पर लीक हुई 'गली बॉय'- 'पीएम मोदी' के निर्देश ताक पर
-
गैब्रियल ने जो रूट से समलैंगिक टिप्पणी के चलते मांगी माफी
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
करीना से कोई दिक्कत नहीं : दीपिका
ऋचा शर्मा
बीबीसी हिंदी संवाददाता
फ़िल्म ' लव आज कल ' में सैफ़ अली ख़ान के साथ रोमांस करती दीपिका पादुकोण का कहना है कि उन्हें करीना कपूर से कोई दिक्कत नहीं है.
चर्चा थी की करीना कपूर लव आजकल का हिस्सा बनना चाहती थीं क्योंकि इस फिल्म के निर्माता उनके प्रेमी सैफ अली खान हैं और उनकी हिट फ़िल्म 'जब वी मे ट' के निर्देशक इम्तियाज़ अली ही इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं.
दीपिका पादुकोण ने साफ़ किया है कि उनके और करीना के बीच इस फिल्म को लेकर कोई ग़लतफ़हमी नहीं है. पादुकोण ने कहा कि 'करीना और मैं फिल्म की शूटिंग के दौरान कभी नहीं मिले तो कोई अनबन होने का तो सवाल ही नहीं उठता. ये बिलकुल ग़लत है की हम दोनों के बीच किसी भी तरह असहजता है.'
दीपिका का मानना है कि करीना एक बढ़िया अभिनेत्री हैं और जिन्हें मालूम है कि निर्देशक बार-बार एक ही एक्टर को अपनी फिल्म में नहीं ले सकते. दीपिका ने ये भी कहा इस फिल्म में किस अभिनेत्री को लेना है ये इम्तियाज़ को अच्छी तरह से पता था.
दीपिका पादुकोण ने अपने फ़िल्मी सफर की शुरुआत शाहरुख़ ख़ान की सुपर-हिट फिल्म 'ओम शांति ओम' से की थी. लेकिन उसके बाद उन्हें कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है. शायद इसीलिए दीपिका फ़िल्म 'लव आज कल' को अपने करियर की एक ख़ास फ़िल्म मानती हैं, चाहे लोगों का इस फ़िल्म के बारे में कैसा भी रवैया क्यों ना हो.
दीपिका का मानना है कि किसी भी कलाकार से अच्छी एक्टिंग करवाने के लिए निर्देशक बहुत अहम किरदार निभाता है. उन्होंने कहा 'इम्तियाज़ एक जीनियस हैं. सैफ और मैं बिलकुल अलग-अलग तरह के अभिनेता हैं और इम्तियाज़ ने बहुत बढ़िया तरिके से इस फिल्म में हम दोनों से अभिनय करवाया है.'
सैफ अली खान के दुनिया भर में कितने भी फैन हों लेकिन दीपिका पादुकोण कहती हैं की वो सैफ की सबसे बड़ी फैन हैं.
उन्होंने कहा 'मैंने फ़िल्म 'दिल चाहता है' के बाद सैफ की सभी फ़िल्में देखी हैं और एक अभिनेता के तौर पर मुझे सैफ बेहद पसंद हैं. वो अनुभवी कलाकार होने के साथ-साथ नैचुरल एक्टर भी हैं.
अब तक की गई चार में से तीन फ़िल्मों में दीपिका ने अपनी उम्र से काफी बड़े कलाकारों के साथ काम किया है. 'ओम शांती ओम' में शाहरुख़ ख़ान, 'चांदनी चौक टू चाइना' में अक्षय कुमार और अब 'लव आज कल' में सैफ अली खान के साथ दीपिका बड़े पर्दे पर रोमांस करती दिखाई दी हैं.
इस पर दीपिका ने कहा कि 'मुझे कभी भी उम्र का ये अंतर महसूस नहीं हुआ. मुझे इन सभी अनुभवी कलाकारों से बहुत कुछ सीखने को मिला है. मैं अपने आप को बहुत किस्मत वाली समझती हूं कि इस इंडस्ट्री में बिना किसी गॉडफादर के होते हुए भी मुझे ऐसे अनुभवी कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला.'