Just In
- 12 hrs ago
शूटिंग के दौरान बाहुबली एक्टर नासर हुए दुर्घटना में घायल, अस्पताल में हुई सर्जरी
- 12 hrs ago
राजू श्रीवास्तव के निधन की खबरों के बीच सुनील पाल ने दी जानकारी: उनका दिमाग बंद हो चुका है, केवल सांसे चल रही
- 13 hrs ago
अनुपम खेर ने कार्तिक आर्यन के साथ शेयर की सेल्फी - लिखा इस साल के केवल दो ही सुपरस्टार
- 14 hrs ago
'रूप तेरा मस्ताना' शाहिद कपूर-ईशान खट्टर ने किया जोरदार डांस, देखें Video
Don't Miss!
- News
क्या होते हैं मुहूर्त, 24 घंटे में 30 मुहूर्तो का क्या है महत्व?
- Education
HBSE Compartment Exam 2022 Application Form हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 आवेदन फॉर्म जारी
- Technology
ये छोटा सा डिवाइस आप के कार को बना देगी लग्जरी, 300 रुपये से भी कम है कीमत
- Finance
LIC : डेली 233 रु जमा करें और पाएं 17 लाख रु
- Automobiles
फॉक्सवैगन के सबस्क्रिप्शन प्लान में शामिल हुई वर्टस सेडान, जानें कितना होगा मासिक रेंटल
- Lifestyle
इन एक्सरसाइज से आपका फिगर होगा कर्वी, हिप्स को मिलेगा राउंड शेप
- Travel
जाने कांकरिया झील की पूरी जानकारी
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
जवान में शाहरूख खान की पत्नी दीपिका पादुकोण, पिता वाले रोल से करेंगी रोमांस, बेटे से रोमांस करेंगी नयनतारा
शाहरूख खान की आने वाली फिल्म जवान में दीपिका पादुकोण की एंट्री हो चुकी है और दीपिका पादुकोण फिल्म में शाहरूख खान की पत्नी के किरदार में दिखाई देंगी। फिल्म में शाहरूख खान डबल रोल में दिखाई देंगे, पिता और बेटा। जहां पिता एक RAW ऑफिसर की भूमिका में हैं वहीं बेटा एक गैंगस्टर की भूमिका में है।
दीपिका
पादुकोण,
फिल्म
में
पिता
वाले
शाहरूख
खान
के
किरदार
से
रोमांस
करती
दिखाई
देंगी।
वहीं
बेटे
वाले
शाहरूख,
नयनतारा
से
रोमांस
करेंगे।
दीपिका
पादुकोण
से
पहले,
शाहरूख
की
पत्नी
का
किरदार
ऐश्वर्या
राय
बच्चन
को
ऑफर
किया
गया
था।
गौरतलब
है
कि
दीपिका
पादुकोण
और
शाहरूख
खान
के
ज़्यादातर
सीन
फ्लैशबैक
में
होंगे।
वहीं
ये
भी
तय
है
कि
ये
रोल
काफी
छोटा
होगा
लेकिन
कहानी
के
लिए
बहुत
अहम
होगा।
दीपिका
पादुकोण
और
शाहरूख
खान
की
ये
पांचवी
फिल्म
होगी।
इससे
पहले,
दीपिका
पादुकोण
ओम
शांति
ओम,
चेन्नई
एक्सप्रेस,
हैप्पी
न्यू
ईयर
और
अब
आने
वाली
फिल्म
पठान
में
शाहरूख
खान
के
अपोज़िट
दिखाई
देंगी।

रणबीर कपूर की फिल्म में कैमियो
दीपिका पादुकोण को अयान मुखर्जी की आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 में भी एक कैमियो के लिए अप्रोच किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका के पास फिल्म में जल अस्त्र होगा वहीं पार्ट 2 में उनका अच्छा खासा रोल होगा। अब ये रिपोर्ट सच्ची है या अफवाहें, ये तो ब्रह्मास्त्र की रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा।

सर्कस में कर चुकी हैं कैमियो
वहीं दीपिका पादुकोण, रोहित शेट्टी की सर्कस में भी रणवीर सिंह के साथ एक डांस नंबर करती दिखाई देंगी। इससे पहले, दीपिका पादुकोण, कबीर खान की फिल्म 83 में रणवीर सिंह के किरदार कपिल देव की पत्नी रोमा भल्ला के किरदार में एक लंबा कैमियो करती नज़र आई थीं।

रिजेक्ट की है बैजू बावरा
वहीं संजय लीला भंसाली की फिल्म बैजू बावरा दीपिका पादुकोण ने रिजेक्ट कर दी है। इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण को मुंह मांगी फीस नहीं मिल रही थी। माना जा रहा है कि इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह दिखाई देंगे।

अच्छे प्रोजेक्ट्स की भरमार
अपनी आखिरी फिल्म गहराईयां के लिए भले ही दीपिका पादुकोण को ट्रोल किया गया हो लेकिन उनके पास बड़े प्रोजेक्ट्स की भरमार है। एक तरफ वो शाहरूख खान के अपोज़िट पठान में दिखाई देंगी तो दूसरी तरफ ऋतिक रोशन के अपोज़िट फाईटर में। इसके अलावा दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन के साथ द इंटर्न रीमेक और प्रभास के साथ नाग अश्विन की एक साइंस फिक्शन फिल्म की भी शूटिंग शुरू कर चुकी हैं।

प्रोड्यूसर के तौर पर वापसी
प्रोड्यूसर के तौर पर दीपिका पादुकोण ने अपनी फिल्म छपाक के साथ डेब्यू किया था जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। इसके बाद दीपिका पादुकोण, कबीर खान की फिल्म 83 में भी एक प्रोड्यूसर थीं। और अब वो प्रोड्यूसर के तौर पर वापसी कर रही हैं अपने पिता प्रकाश पादुकोण की बायोपिक के साथ।

बनेंगी सीता और द्रौपदी
इसके बाद मधु मंटेना एक Mytho Verse की तैयारी कर रहे हैं जिसमें वो सतयुग, द्वापर युग और त्रेता युग पर फिल्में बनाएंगे। इनमें से दो फिल्मों में दीपिका की मौजूदगी तय मानी जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो पहले वो रामायण में सीता बनेंगी और फिर महाभारत में द्रौपदी। अब देखना है कि ये अफवाहें कितनी सच साबित होती हैं।