twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    First LOOK: दीपिका पादुकोण की अगली फिल्म 'छपाक'- पहली झलक ही दमदार- DETAILS

    |

    Recommended Video

    Deepika Padukone's Chhapaak look gets Revealed ; Check out here| FilmiBeat

    मेघना गुलजार की अगली फिल्म 'छपाक' का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस फिल्म में एसिड अटैक सरवाइवर का किरदार निभा रही हैं, जिसकी झलक पोस्टर में दिखाई गई है। कोई शक नहीं कि यह फिल्म काफी दमदार होने वाली है। बता दें, छपाक 10 जनवरी 2020 को रिलीज होने वाली है। फिल्म की शूटिंग आज यानि की 25 मार्च 2019 से शुरु हो चुकी है।

    अक्षय कुमार की केसरी का धमाकेदार वीकेंड- जानें चार दिनों का कलेक्शनअक्षय कुमार की केसरी का धमाकेदार वीकेंड- जानें चार दिनों का कलेक्शन

    शादी के बाद यह दीपिका की पहली फिल्म होगी। खास बात है कि दीपिका इस फिल्म की को- प्रोड्यूसर भी हैं। गौरतलब है कि यह फिल्म एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित है। फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मेस्सी भी दिखेंगे।

    Chhapaak

    लक्ष्मी अग्रवाल की घटना साल 2005 की है, जब वह सिर्फ 15 साल की थीं। लक्ष्मी बस स्टॉप पर खड़ी थीं जब 32 वर्षीय एक आदमी ने उसके चेहरे पर एसिड फेंक दिया। वह लक्ष्मी की पहचान का था और एकतरफा आकर्षित था। दो सालों तक लक्ष्मी ने अपने घर के बाहर कदम नहीं रखा था।

    जबकि 2006 में लक्ष्मी ने सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी जिसमें गैर-कानूनी रूप से ऐसिड बेचने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी। साल 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने ऐसिड अटैक के मामले में कानून में बदलाव कर दिया और गैर-कानूनी तौर पर ऐसिड बेचने पर बैन लगा दिया। वहीं, एसिड हमला करने वाले के लिए 10 साल की सजा का प्रावधान भी रखा गया।

    यह कहानी सिर्फ एसिड अटैक की नहीं है.. बल्कि साहस और संघर्ष की कहानी है। दीपिका ने बताया मुझे इस किरदार को निभाने में खुद पर गर्व महसूस हो रहा है। तलवार और राजी के बाद मेघना गुलजार एक बार फिर रियल घटना के साथ आने वाली हैं.. कोई शक नहीं कि वह इस कहानी को भी पर्दे पर पूरी संवेदनशीलता के साथ लाएंगी।

    English summary
    Deepika Padukone first look from movie Chhapaak is impressive. Directed by Meghna Gulzar, film will release on 10th January 2020.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X