twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    आमिर संग काम नहीं करेंगी चित्रांगदा

    By Staff
    |

    Chitrangada Singh
    बालीवुड में तीन साल बाद लौटीं अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह आमिर खान के साथ 'दिल्ली बेली' नहीं कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी है।

    सन 2003 में 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' कर चुकीं अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह इन दिनों ओनिर की फिल्म 'सॉरी भाई' कर रही हैं। वह बताती हैं, "फिल्म 'दिल्ली बेली' छोड़ने का कोई निजी कारण नहीं है। फिल्म निर्माता मेरे किरदार में कोई भी बदलाव नहीं चाहते थे जबकि मुझे वह किरदार जंच नहीं रहा था।"

    चित्रांगदा ने आईएएनएस को बताया, "आइटम गानों से मुझे बैर नहीं है। मैं उन्हें एंज्वाय भी करती हूं लेकिन मुझे लगता है कि सिर्फ 5 मिनट के लिए किसी फिल्म का हिस्सा बनने का कोई मतलब नहीं रह जाता।"

    उन्होंने माना कि आमिर खान सबसे उम्दा कलाकार हैं लेकिन उनके साथ काम न कर पाने का उन्हें अफसोस नहीं है।

    अभिनेत्री चित्रांगदा 'भारत की मजबूत व समकालीन छवि में भारतीय फिल्म उद्योग का योगदान' विषय पर चर्चा करने राजधानी दिल्ली पहुंची थीं।

    बालीवुड अभिनेत्रियों के मुकाबले कम और हल्के मेकअप में नजर आने वाली चित्रांगदा मानती हैं, " जनता के बीच आप कैसा दिखना चाहते हैं, यह आप पर निर्भर करता है। मुझे नहीं लगता कि उनके सामने मुझे हमेशा एक जैसा बनकर रहना चाहिए।"

    फिल्म 'सॉरी भाई' की अभिनेत्री चित्रांगदा के अनुसार ज्यादा फिल्में करने से बेहतर कम लेकिन अच्छी फिल्में करना है। फिल्म 'सॉरी भाई' जुलाई में रिलीज होगी।

    'जोधा अकबर' में जोधा का किरदार निभाने की इच्छा रखने वाली चित्रांगदा इन दिनों सुधीर मिश्रा की 'और देवदास' में चंद्रमुखी का किरदार निभा रही हैं।

    इस बीच तीन अन्य निर्देशकों से उनकी बातचीत भी चल रही है।

    आशुतोष गोवारिकर, फरहान अख्तर और संजय लीला भंसाली जैसे निर्देशकों के साथ काम करने की ख्वाहिश रखने वाली चित्रांगदा मानती हैं कि भंसाली की फिल्मों में बालीवुड की सच्ची तस्वीर होती है।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X