twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    आमिर खान टॉप मोबाइल ब्रांड वीवो के ब्रैंड एंबेसडर, चीन में मिली लोकप्रियता से हुआ फायदा

    |

    सुपरस्टार्स की बात करें तो हिंदी सिनेमा में गिने चुने नाम ही है जिनको हम इस लाइन में देखते है। उनमें से कुछ तो इतने ज्यादा फेमस है कि उनका बोलबाला सिर्फ भारत में ही नही बल्कि विदेशों में भी है। बता दें कि सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान इन तीनो को ही इंटरनेशनल थिएटर्स में काफी पसंद किया जाता है।

    श्रिया सरन की शादी की फोटो हुई वायरल, रशियन ब्वायफ्रेंड से रचाई थी शादीश्रिया सरन की शादी की फोटो हुई वायरल, रशियन ब्वायफ्रेंड से रचाई थी शादी

    यही कारण है कि वो भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में शामिल है। लेकिन आज हम बात करेगें आमिर खान की जो इन दिनो सबसे ज्यादा चर्चा में चल रहे है। आमिर खान की फिल्में जो कमाल भारत में करती है वही कमाल वो चीन में भी करती है।

    aamir khan, आमिर खान

    बता दें कि चीन में आमिर खान की लगातार बढ़ती हुई लोकप्रियता के कारण आमिर खान को एक के बाद एक सफलता मिलती चली जा रही है। दरअसल हाल ही में आमिर खान को एक चाइनीज कंपनी का इंडिया में ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है और इसका कारण सिर्फ और सिर्फ चीन में लगातार बढ़ती उनकी फैन फॉलोविंग को माना जा रहा है।

    बता दे कि आमिर खान को चीन के सबसे बड़े ब्रांड्स में शामिल मोबाइल प्रोडक्ट वीवो के लिए ब्रांड एंबेसडर चुना गया है। हाल ही में आपने देखा था कि आमिर खान की फिल्म दंगल ने चीन के मार्केट में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और पहली भारत की ऐसी फिल्म बन गई है जिसने चीन में इतना बिजनेस किया हो।

    उसके बाद आमिर खान की लो बजट फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार जिसको भारत में किसी ने नहीं देखा उसको भी चीन में इतना प्यार मिला की आमिर खान को इस पर भरोसा तक नहीं हुआ था। बता दें कि चाइनीज कंपनी का ये वीवो फोन सबसे पहले 2014 में भारत की बाजार में आया था।

    इसके अलावा अगर हिंदी सिनेमा के विस्तार की बात करें तो इसमे आमिर खान का एक महत्वपूर्ण योगदान है कि वो इसके कर्ता धर्ता है। आमिर खान की वजह से ही आज भारत की फिल्में चीन में रिलीज होकर अच्छा बिजनेस भी कर रही है।

    फिल्म दंगल के बाद से ही आमिर खान ने अन्य प्रोड्यूसर्स के लिए दरवाजे खोल दिए है कि वो चीन मार्केट में भी अपनी फिल्म उतार सके।

    सलमान खान ने भी आमिर खआन के नक्शे कदम पर चलते हुए फिल्म बजरंगी भाईजान को चीन में रिलीज किया और फिल्म एर बहुत बड़ी हिट साबित हुई। आपको बता दे कि अभी फिल्म चीन में चल रही है और अच्छा बिजनेस कर रही है।

    English summary
    Aamir khan is very famous in China. Here is some profit for Aamir khan got from chinese mobile company Vivo. Aamir has announced as a vivo brand ambassador for india.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X