twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #AllIsWell: अब दिल्ली यूनिवर्सिटी के कोर्स में ये ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्म

    आज विश्व पुस्तक दिवस है और इस दिन एक भारतीय पुस्तक इतनी महत्तवपूर्ण हो चुकी है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के बच्चे इसे पढ़ेंगे। और इस पुस्तक का नाम है चेतन भगत की फाइव पॉइंट समवन जिस पर 3 इडियट्स बनी है।

    |

    चेतन भगत की किताब 5 पॉइंट समवन अब दिल्ली यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रम का हिस्सा बन चुकी है और अंग्रेज़ी साहित्य पढ़ने वाले बच्चे पॉपुलर फिक्शन में चेतन भगत की किताब पढ़ेंगे। इस किताब पर आमिर खान की 3 इडियट्स आधारित थी।

    वहीं इस पाठ्यक्रम में जेके राउलिंग की हैरी पॉटर और पारस पत्थर (Harry Potter and the Philosopher's Stone) भी शामिल है जिस पर शानदार हॉलीवुड फिल्म बनी हुई है।

    chetan-bhagat-s-five-point-someone-included-delhi-university-syllabus

    द क्विंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली विश्वविद्यालय के बच्चों के लिए ये एक अच्छा कदम साबित हो सकता है। क्योंकि साहित्य केवल अच्छा हो यह ज़रूरी नहीं है। मशहूर साहित्य औसत भी हो सकता है ये चेतन भगत से सीखा जा सकता है।

    भले ही भगत की पकड़ शब्दों पर अच्छी ना हो, उनका लेखन औसत हो पर उनकी पकड़ भारत के युवा वर्ग पर है जो यह साबित करता है कि साहित्य लोगों पर असर डालता है। बहरहाल, आज विश्व पुस्तक दिवस है और बॉलीवुड और पुस्तकों का नाता पुराना है।

    आपने किताबें बहुत सी पढ़ी होंगी लेकिन इन किताबों पर फिल्में भी बनी है ये शायद ना पता हो। इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी ही मशहूर किताबें जिन पर बनी हैं फिल्में -

    English summary
    Chetan Bhagat's Five point someone included in Delhi University's Syllabus.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X