twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    चेन्नई एक्सप्रेस ने नहीं कमाए तीन दिन में 100 करोड़!

    |

    शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी लेकिन फिल्म जितनी कमाई नहीं की उससे कहीं ज्यादा फिल्म के कलेक्शन को हाइप किया गया है। चेन्नई एक्सप्रेस ने पेड रिव्यूज का रिकॉर्ड तो तोड़ा है साथ ही दूसरे और तीसरे दिन भी सबसे ज्यादा कमाई करे का रिकॉर्ड भी बनाया है। लेकिन चेन्नई एक्सप्रेस ईद के दिन सलमान खान का अब तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है। एक था टाइगर ने पहले ही दिन लगभग 32 करोड़ रुपये कमाए थे लेकिन चेन्नई एक्सप्रेस की स्पीड 29 करोड़ के पास आकर रुक गयी और सलमान खान के रिकॉर्ड को छू नहीं पाई।

    लेकिन वहीं दूसरी ओर चेन्नई एक्सप्रेस के ड्रिस्ट्रीब्यूटर यूटीवी ने फिल्म के कलेक्शन को हाइप करके फर्स्ड डे 33 करोड़ दिखाया है। अब चूंकि यूटीवी ही एकमात्र चेन्नई एक्सप्रेस का डिस्ट्रीब्यूटर है तो इसलिए उनके द्वारा दी गयी रिपोर्ट पर ही लोगों को विश्वास करना पड़ रहा है लेकिन मीडिया के सूत्रों के अनुसार चेन्नई एक्सप्रेस का कलेक्शन का जो फीगर यूटीवी ने दिया है वो गलत है और उसमें काफी हेर फेर की गयी है। यहां तक की चेन्नई एक्सप्रेस ने तीन दिनों में 100 करोड़ रुपये नहीं बल्कि 4 दिनों में 100 करोड़ क्लब में एंट्री की है। तीन दिनों में चेन्नई एक्सप्रेस का कलेक्शन मात्र 90 करोड़ रहा था।

    Chennai Express did not cross 100 crore in 3 days

    चेन्नई एक्सप्रेस के जरिये शाहरुख खान की किस्तम का सितारा भी चमक गया। इतने सालों के बाद शाहरुख खान की किसी फिल्म ने इतना बेहतरीन बिजनेस किया है। कि खुद शाहरुख खान हैरान हैं। लेकिन इसके पीछे शाहरुख खान की मेहनत भी है। अपने ऑपरेटेड कंधे के बावजूद शाहरुख खान ने अपनी फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं रखी। टीवी शो से लेकर विदेशों में प्रमोशनल इवेंट करने गये शाहरुख खान और साथ ही अपने फैन्स के साथ बैठकर चेन्नई एक्सप्रेस भी देखी। शाहरुख खान के इस प्रमोशन के तरीकों ने फिल्म को काफी फायदा कराया। ऊपर से रोहित शेट्टी के निर्देशन ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन कुछ भी हो सलमान खान का रिकॉर्ड तो शाहरुख नहीं छोड़ पाए।

    English summary
    Chennai Express did not cross 100 crore in 3 days. Chennai Express collected 90 crores in first three days of its release. Also Shahrukh Khan;s Chennai Express is failed to break Salman Khan's Ek Tha Tiger movie record.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X