twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'किंग खान' की बादशाहत कायम, सलमान और आमिर को पीछे छोड़ा

    |

    मुंबई। शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्‍म 'चेन्‍नई एक्‍सप्रेस' कमाई के मामले में नये रिकॉर्ड बना सकती है। फिल्‍म ने मात्र 13 दिनों में ही 200 करोड़ रूपये का व्‍यापार कर लिया है। अब तक सबसे ज्‍यादा कमाई करने का रिकॉर्ड आमिर खान की 'थ्री र्इडियट्स' के नाम है, फिल्‍म ने घरेलू मार्केट में 202 करोड़ की कमाई की थी। जिसके बाद सलमान की 'एक था टाईगर' ने 198 करोड़ का व्‍यापार किया था। बताया जा रहा है कि 'चेन्‍नई एक्‍सप्रेस' 'थ्री ईडियट्स' का रिकॉर्ड तोड़ देगी।

    फिल्‍म का निर्देशन 'रोहित शेट्टी' ने किया था। यह रोहित की शाहरूख के साथ पहली फिल्‍म थी। फिल्‍म ट्रेड विश्‍लेषक तरण आदर्श कहते हैं कि 'चेन्‍नई एक्‍सप्रेस' ने दूसरे हफ्ते में 43.85 करोड़ का व्‍यापार कर 200 करोड़ के आंकड़े को छू लिया है। इसके अलावा इस फिल्‍म को अक्षय कुमार की 'वन्‍स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' के न चलने का भी फायदा हुआ है। बताया जा रहा है कि अक्षय और इमरान खान अभिनीत यह फिल्‍म अब तक अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई है।इंडस्‍ट्री से जुड़े लोग बताते हैं कि मिलन लूथरिया निर्देशित इस फिल्‍म की निर्माण और प्रमोशन की लागत लगभग 75 करोड़ थी।

    <strong>चेन्‍नई एक्‍सप्रेस की सक्‍सेज पार्टी में शाहरूख ने रोहित को चूमा</strong>चेन्‍नई एक्‍सप्रेस की सक्‍सेज पार्टी में शाहरूख ने रोहित को चूमा

    Shahrukh Khan

    पिछले दिनों फिल्‍म के सौ करोड़ क्‍लब में शामिल होने और कमाई के नये रिकॉर्ड बनाने की संभावना पर शाहरूख ने कहा था कि फिल्‍म का कामयाब होना अच्‍छा लगता है, पर रिकॉर्ड बनना कोई नई बात नहीं है। आगे भी रिकॉर्ड टूटते और बनते रहेंगे। इस साल के अंत में आमिर खान अभिनीत फिल्‍म 'धूम 3' रिलीज होगी। जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

    English summary
    Shahrukh Khan's Chennai Express earned 200 crore in just 13 days. Film trade specialist Taran Adarsh said it can break the record of '3 idiots'.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X