twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    चेन्नई एक्सप्रेस का बॉक्स ऑफिस पर कहर अब तक जारी!

    |

    शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की रफ्तार आज भी वैसे ही जारी है जैसी कि पहले दिन थी। फिल्म ने अभी तक कई रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं और कई रिकॉर्ड बनाने वाली फिल्मों का पीछा करते करते उनसे भी आगे निकलने की पूरी तैयारी में है। सबसे पहले तो चेन्नई एक्सप्रेस ने पेड रिव्यूज के दिन ही सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया और कमा लिये 6.75 करोड़ रुपये। उसके बाद उन्होंने फर्स्ट डे के सलमान खान के एक था टाइगर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया और कुल 33 करोड़ रुपये कमा लिये। उसके बाद दूसरे और तीसरे दिन का भी रिकॉर्ड चेन्नई एक्सप्रेस ने तोड़ा और उसके बाद अब उन्होंने पहले हफ्ते भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। चेन्नई एक्सप्रेस ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 8 दिनों में कुल 282 करोड़ रुपये कमा लिये हैं।

    चेन्नई एक्सप्रेस की इस कमाई की रफ्तार के पीछे सबसे बड़ी वजह है शाहरुख खान की मार्केटिंग स्ट्रेटजी। जिसके चलते वो एक दिन भी चेन्नई एक्सप्रेस को मीडिया के फोकस से हटने नहीं देते और ना ही वो लोगों को चेन्नई एक्सप्रेस को भूलने देते हैं। चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म की मार्केटिंग के लिए शाहरुख खान ने सिनेमाहॉल में जाने से लेकर मीडिया और बॉलीवुड दिग्गजों को अपने घर पर पार्टी के लिए बुलाने तक सब कुछ किया। इसके साथ ही उन्होंने तो मॉल में जा जाकर लोगों के बीच अपनी फिल्म के बारे में इतना प्रमोशन किया कि वो चेन्नई एक्सप्रेस को भूल ही ना सकें।

    शाहरुख खान खुद भी इस फिल्म की सफलता को लेकर उत्साहित तो थे लेकिन उन्हें ये यकीन नहीं था कि फिल्म रिकॉर्डतोड़ सफलता पाएगी। लेकिन फिल्म की सफलता ने सिर्फ शाहरुख खान की ही नहीं बल्कि चेन्नई एक्सप्रेस की पूरी टीम को हैरान कर दिया। जिस हिसाब से फिल्म ने कमाई की है उसे देखकर तो यही लगता है कि फिल्म आने वाले कुछ हफ्तों में भी और रिकॉर्ड तोड़ेगी।

    English summary
    Chennai Express has collected 282 crore till now. Shahrukh Khan's Chennai Express is continuing to break records since from August 9 for Eid. Chennai Express is surpassing record set by 3 Idiots. Within three days, Shahrukh Khan's Chennai express movie broke Rs. 100 million, and now it has boken Salman Khan's movie "Ek Tha Tiger" record.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X