twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'शर्लिन ने इंटरनेट को भोग की वस्तु बना दिया'

    |

    महिला संगठनों के बाद कॉलेज की लड़कियों ने भी शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बनारस कमच्छा कॉलेज की लड़कियों ने आज एक सड़क रैली निकाली और शर्लिन औऱ पूनम पांडे के खिलाफ नारेबाजी की। बीकॉम थर्डईयर की छात्रा रश्मि गुप्ता ने कहा कि शर्लिन और पूनम पांडे ने इंटरनेट का गलत प्रयोग किया है इसी कारण हमारे क्षेत्रों में लड़कियों को साइबर कैफे में अकेले जाने नहीं दिया जाता है।

    घर वाले समझते हैं कि इंटरनेट पर केवल अश्लील फोटो ही प्रसारित होती है जिसके चलते छात्राओं का बड़ा तबका सूचना क्रांति का फायदा नहीं उठा पा रहा और पिछड़ रहा है। शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे ही लड़कियों की प्रगति की बाधक है इन्हें तो तत्काल ही इंटरनेट सुविधा से वंचित कर देना चाहिए। इन दोनों ने इंटरनेट को भोग की वस्तु बना दिया है।

    आपको बता दें इससे पहले जागृति महिला संगठन बैंगलोर ने शर्लिन चोपड़ा की तुलना तवायफ से की थी। जागृति महिला संगठन बैंगलोर की अध्यक्ष प्रीतिशाह ने वनइंडिया से कहा कि शर्लिन और तवायफ का एक ही ईमान है और वो है पैसा। तवायफ भी पैसे के लिए अपना जिस्म बेचती है तो वहीं शर्लिन ने पब्लिसिटी और मनी के लिए अपने आप को न्यूड कर लिया है।

    इन्हीं के चलते मॉडलिंग जैसे करियर बदनाम हो गये हैं, कोई भी शरीफ इंसान अपने घर की बहन-बेटी को इस क्षेत्र में नहीं भेजना चाहता। शर्लिन को इस अपराध की सजा मिलनी चाहिए और उनका ट्विटर अकाउंट तुरंत बंद कर देना चाहिए। गौरतलब है कि शर्लिन चोपड़ा ने रविवार रात को अपनी न्यूड तस्वीरें ट्विटर पर लोड की हैं।(क्लिक करें:शर्लिन ने ट्विटर पर डाली अपनी न्‍यूड तस्‍वीर)

    <div class=
    Sherlyn Chopra
    " title="

    " />

    English summary
    Cheap Sherlyn Chopra is selling sex on the Internet said College Girls, Varanasi.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X