twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    PICS: सेलेब्रिटीज जो ताज महल देखने को दिखे आतुर

    |

    बैंगलोर। दुनिया भर में अपनी खूबसूरती के लिए विख्‍यात ताजमहल अब‍ सिर्फ भारत की ही नहीं बल्कि एशिया की पहचान बन चुका है। भारत में आने वाली हर बड़ी शख्सियत इसे देखने जरूर आती है। आज ही आस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्‍तान माइकल क्‍लॉर्क ने अपनी पत्‍नी के साथ आकर ताज का दीदार किया। इसके अलावा समय-समय पर भारत आने वाले विभिन्‍न देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्ष भी इसका दीदार करने आते हैं।

    ताज महल मुगलकालीन कला का एक शानदार उदाहरण है। यह दुनिया के सात आश्‍चर्यों में से एक है। इसे विश्‍व भर में प्रेम की एक अद्भुत कलाकृति माना जाता है। इसलिए कभी फिल्‍म स्‍टार तो कभी राष्‍ट्राध्‍यक्ष इसे देखने के लिए आते हैं और इसके सामने बैठकर अपनी तस्‍वीर खिंचवाते हैं। इसका निर्माण 1632 से 1653 के बीच करवाया गया था। सन 1983 में यूनेस्‍को ने इसे 'वर्ल्‍ड हेरीटेज' में शामिल कर लिया। कहते है कि यह इमारत शाहजहां ने अपनी रानी मुमताज की याद में बनवाया था। जो‍ कि अब 'मोहब्‍बत की निशानी' के रूप में प्रसिद्ध है।

    यह इमारत जितनी खूबसूरत बनाई गयी है। उतना ही खूबसूरत यहां का बगीचा भी है जो कि इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ा देता है। प्रतिवर्ष लाखों लोग इसे देखने के लिए आते हैं। सन 2003 में सर्वाधिक 3 मिलियन लोग इसे देखने के लिए दुनिया भर से आये थे। ताजमहल के अंदर बनी नक्‍काशी आने वाले पर्यटकों का बरबस ही मनमोह लेती है। आइये देखते हैं कि किन किन हस्तियों ने पिछले कुछ वर्षों में ताज का दीदार किया।

    तस्‍वीरों में देखिये किन-किन हस्तियों ने ताज का दीदार किया-

    English summary
    See the pictures of Celebrities who visited Taj Mahal. Some days ago Australian cricket captain Michael Clarke went there.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X