twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    पद्मावती को CBFC ने वापस लौटाया...बताया तकनीकी कारण

    By Shweta
    |

    Recommended Video

    Padmavati Controversy: Film sent back by Censor Board, release likely to be delayed | FilmiBeat

    एक ओर पद्मावती का कई राज्यों में विरोध हो रहा है तो दूसरी ओर हर कोई सीबीएफसी के फैसले का इंतजार कर रहा है। लेकिन ताजा खबर ये है कि फिलहाल सीबीएफसी ने तकनीकी कारणों से पद्मवाती को वापस कर दिया है। ऐसा कहा गया है कि आवेदन की प्रक्रिया को पूरी नहीं की गई थी।

    सीबीएफसी के अनुसार 'प्रमाणन के लिए फिल्म को पिछले सप्ताह भेजा गया था। जैसा कि आमतौर पर करते हैं, हमने दस्तावेजों की जांच की। फिल्ममेकर्स को यह बता दिया गया है कि उनका आवेदन अधूरा है। उन्हें इसे दूर करना होगा और फिर इसे ठीक कर वापस भेजना होगा, जिसके बाद हम उसे फिर से देखेंगे।'

    cbfc-refuses-certify-sanjay-leela-bhansali-s-padmavati-because-of-incomplete-application

    फिलहाल सीबीएफसी ने पद्मावती नहीं देखी है और सेंसर बोर्ड का कहना है कि फिल्म देखने के बाद ही वो कोई फैसला करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने पद्मावती पर बैन करने से इंकार कर सेंसर बोर्ड को इसपर फैसला सुनाने को कहा है। बहरहाल इतने सारे विवादों के बाद हर किसी को फिलहाल फिल्म का इंतजार है।

    पद्मावती को विद्रोह के बीच लगातार बॉलीवुड का भी समर्थन मिल रहा है। यहां तक कि सलमान खान ने भी भंसाली का समर्थन करते हुए कहा है कि फिल्म देखे बिना उस पर कोई भी फैसला गलत है। भंसाली कभी गलत फिल्में नहीं बनाते। उनकी फिल्मों में कुछ भी खराब नहीं होता। सब कुछ शानदार होता है।

    डायरेक्टर्स एसोसिशन के सदस्य विक्रम गोखले, जो कि हम दिल दे चुके सनम में सलमान खान के गुरू की भूमिका में थे और दोनों ने ही संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में साथ काम किया है, उन्होंने सलमान का धन्यवाद दिया। जानिए डायरेक्टर्स एसोसिएशन कैसे भंसाली की मदद कर रहा है।

    English summary
    CBFC refuses to certify Sanjay Leela Bhansali’s Padmavati because of ‘incomplete application’.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X