twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    आर्यन खान के जेल के अंदर जाने के बाद Byju's से बाहर हुए शाहरूख खान, सेलेब्स ने एप को कहा - शर्म करो

    |

    आर्यन खान ड्रग्स केस में रोज़ कुछ नया होता है लेकिन रोज़ ही शाहरूख खान के लिए उनके साथियों का सपोर्ट बढ़ता जा रहा है। अब शाहरूख खान जिस Educational App Byju’s का प्रचार करते थे, उस एप ने शाहरूख खान के एड चलाने बंद कर दिए हैं। तब तक के लिए जब तक कि आर्यन खान के केस पर कोई फैसला नहीं होता।

    Byju’s एप के इस फैसले का लोगों ने जमकर विरोध किया। इसमें शाहरूख खान के फैन्स से लेकर फिल्म और टीवी जगत के सितारे शामिल थे।

    byju-s-app-stop-shahrukh-khan-s-ad-till-aryan-khan-drugs-case-gets-slammed-by-celebs

    कई फैन्स ने Byju’s की आलोचना करते हुए लिखा कि आपके ब्रांड को SRK की ज़रूरत थी तब आपने उनका इस्तेमाल किया और अब उन्हें कटघरे में खड़ा भी किया और सज़ा भी सुना डाली। गौरतलब है कि शाहरूख खान इस ब्रांड के साथ 2017 से काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि Byjus पर ये दबाव भी सोशल मीडिया पर ही बना। लोग लगातार, शाहरूख खान के मामले में एप पर सवाल उठा रहे थे कि एक ड्रग एडिक्ट का पिता एक ऐसे एप को क्यों प्रमोट कर रहा है जो कि पढ़ाई लिखाई से संबंधित है।

    वहीं कुछ लोगों का शाहरूख के केस पर कोई टिप्पणी दिए बिना ये मानना था कि वैसे भी शिक्षा संबंधी एप स्कॉलर्स को प्रमोट करना चाहिए ना कि फिल्म स्टार्स को। Byju’s के इस फैसले के बाद कई सेलेब्स ने एप की जमकर आलोचना की और शाहरूख खान के साथ डटकर खड़े दिखाई दिए।

    शाहरूख खान की कीमत एक एप क्या आंकेगा?

    शाहरूख खान की कीमत एक एप क्या आंकेगा?

    अभिनेत्री अंजना सुखानी ने ट्वीट करते हुए लिखा - डियर ब्रांड्स, शाहरूख खान की पहुंच और उनकी काबिलियत उन्हें मशहूर बनाती है और इस नाम को कोई नहीं छू सकता है। किंग खान के तौर पर वो जितने कीमती है उस कीमत के आगे ये परेशानी कुछ भी नहीं है। उनके फैन्स के प्यार और दुआओं की शक्ति को अनदेखा मत करिए। उनके पास पूरी दुनिया के लोगों का प्यार और साथ है।

    मिनिस्टर करेंगे एड?

    मिनिस्टर करेंगे एड?

    नकुल मेहता ने भी बैजू एप के खिलाफ ट्वीट करते हुए लिखा, अब शाहरूख खान की जगह इस एप के प्रचार एक ऐसे मंत्री करेंगे जिनका बेटा इस समय मर्डर के चार्ज में जेल में बंद है। नकुल, लखीमपुर खीरी में चार किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर फरार हुए मंत्री के बेटे की बात कर रहे थे।

    Byju नहीं Bye-Ju

    Byju नहीं Bye-Ju

    अली फ़ज़ल ने भी ट्वीट करते हुए लिखा - Byju अब Byeju हो जाएगा। अली फ़ज़ल ने पिंक फ्लॉयड के अंग्रेज़ी गाने Another Brick in the wall का भी ज़िक्र किया जो उनके ईयरफोन में बज रहा था। इस गाने की एक लाईन का मतलब है - हमें शिक्षा नहीं चाहिए।

    शर्म आनी चाहिए

    शर्म आनी चाहिए

    फिल्म क्रिटिक सलिल संड ने ट्वीट करते हुए लिखा - Byjus आप लोग शानदार हैं और बेहतरीन काम कर रहे हैं। जब आपको आगे बढ़ने के लिए एक सुपरस्टार चाहिए था आपने उसका इस्तेमाल किया और अब बड़ी ही सहजता से उसे बाहर कर दिया। बहुत ही परिपक्व फैसला। शर्म आनी चाहिए आपको।

    Byju’s अक्षय कुमार या फिर अजय देवगन प्रमोट करेंगे ?

    Byju’s अक्षय कुमार या फिर अजय देवगन प्रमोट करेंगे ?

    राजनीतिक विश्लेषक सबा नक़वी ने ट्वीट करते हुए लिखा - अगर इतने बड़े जुर्म का चार्ज लगने के बाद सलमान खान की ब्रांड वैल्यू पर कोई असर नहीं पड़ा, तो ऐसा नामुमकिन है कि शाहरूख खान को इन सबसे ज़्यादा फर्क पड़ेगा। खासतौर से तब जब पूरी कोशिश की जा रही है उनके बेटे के ज़रिए उनकी इमेज को नुकसान पहुंचाने की। और दूसरी तरफ, सोचिए अगर Byju’s अक्षय कुमार या फिर अजय देवगन प्रमोट करेंगे तो!

    शाहरूख खान खुद एक ब्रांड हैं

    शाहरूख खान खुद एक ब्रांड हैं

    जर्नलिस्ट रिचा लखेरा ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि शाहरूख खान अपने आप में ब्रांड हैं जो कि Byjus से बहुत बड़ा है। तो यहां पर असली नुकसान किसका हुआ है? अगर ये Byjus का पब्लिसिटी स्टंट भी है तो भी बहुत ही खराब आईडिया था।

    English summary
    Shahrukh Khan's advertisements have been pulled out from Byju's app. Celebs slammed the app for such an insensitive decision.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X