twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बोनी कपूर ने फिल्म 'मैदान' के सेट से शेयर की अजय देवगन की तस्वीर, कहा, 'अमेज़िंग एक्टर'

    |

    अजय देवगन स्टारर फिल्म 'मैदान' की शूटिंग अपने अंतिम चरण में हैं। फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग क्रिसमस से पहले खत्म होने की उम्मीद है। निर्माता बोनी कपूर फिल्म 'मैदान' को लेकर बेहद उत्साहित हैं। हाल ही में निर्माता ने फिल्म के सेट अजय देवगन की एक तस्वीर शेयर की है, जहां दोनों साथ बैठे नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने अभिनेता की तारीफ भी की।

    बोनी कपूर ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- On sets of #Maidaan during Kolkata shoot with Mr.Syed Abdul Rahim also known as the amazing @AjayDevgn .

    boney-kapoor-shares-a-picture-of-ajay-devgn-from-the-sets-of-maidaan

    अजय देवगन ने शुरु की 'सिंघम 3' की तैयारी, तस्वीर शेयर कर दिया एक बड़ा हिंट, फैंस हुए क्रेजीअजय देवगन ने शुरु की 'सिंघम 3' की तैयारी, तस्वीर शेयर कर दिया एक बड़ा हिंट, फैंस हुए क्रेजी

    अमित शर्मा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अजय देवगन प्रसिद्ध फुटबॉल कोच सयैद अब्दुल रहीम का किरदार निभा रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बोनी कपूर ने मैदान पर बात करते हुए कहा था कि यह अजय देवगन की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शामिल हो सकती है।

    साल 2019 अगस्त में फ्लोर पर गई ये फिल्म अब आखिरकार अपने अंतिम चरण पर है। 'मैदान' 3 जून 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

    बोनी कपूर ने की तारीफ

    बोनी कपूर ने की तारीफ

    मैदान के बारे में बात करते हुए बोनी कपूर ने कहा, "फिल्म जिस तरह का आकार ले रही है, मैं बहुत खुश हूं। अमित शर्मा ने शानदार काम किया है। यह उनकी ही नहीं, बल्कि मुझे लगता है कि बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में शामिल होगी। यह एक ऐसी रियल घटना है, जिसके बारे में ज्यादा लोग जानते नहीं हैं।"

    ऐसे फुटबॉलर, जो अभिनय भी कर सकें

    ऐसे फुटबॉलर, जो अभिनय भी कर सकें

    मैदान पर बात करते हुए निर्देशक अमित शर्मा ने कहा था- "इस फिल्म के लिए हमें ऐसे फुटबॉलर ढूंढने थे, जो अभिनय भी कर सकें.. ना कि ऐसे एक्टर, जो फुटबॉल खेलने का नाटक कर सकें। मुझे लगता है जो मैंने चाहा था, मुझे वैसे खिलाड़ी मिले।"

    राष्ट्रीय पुरस्कार के हकदार हैं

    राष्ट्रीय पुरस्कार के हकदार हैं

    वहीं, अजय देवगन के बारे में बात करते हुए निर्देशक ने दिल खोलकर तारीफ की और कहा, "अजय सर ने जो समर्पण का स्तर दिखाया है, वह लोगों को जरूर दिखेगा। उन्होंने ना केवल एक फुटबॉलर के तौर पर खुद को तैयार किया, बल्कि वह पूरी प्रोजेक्ट के दौरान लगातार जुड़े रहे। मैदान अजय सर के बिना नहीं बन सकती थी। मुझे लगता है कि वह एक और राष्ट्रीय पुरस्कार के हकदार हैं।"

    चार भाषाओं में होगी रिलीज

    चार भाषाओं में होगी रिलीज

    इस फिल्म में अजय देवगन सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज़ हो रही है। फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं 'बधाई हो' फेम अमित रविंदरनाथ शर्मा और इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं ज़ी स्टूडियो और बोनी कपूर।

    फुटबॉल का स्वर्ण काल

    फुटबॉल का स्वर्ण काल

    फिल्म में भारतीय फुटबॉल का स्वर्ण काल (The Golden Era of Indian Football) दिखाया जाएगा। सैयद अब्दुल रहीम, भारत के सबसे बड़े फुटबॉल कोच में से एक माने जाते हैं, जिन्होंने 1952 से 1962 तक राज किया।

    सैयद अब्दुल रहीम

    सैयद अब्दुल रहीम

    सैयद पेशे से टीचर थे। उनमें लोगों को प्रोत्साहित करने की खूबी थी। इसी का फायदा उन्हें मिला और 1943 में उन्हें हैदराबाद सिटी पुलिस की फुटबॅाल टीम के साथ बतौर कोच रखा गया। उनके आने के बाद हैदराबाद टीम ने कई बार कप जीता। कई बार फाइनल में भी पहुंची।

    एशियन गेम्स में दिखा कमाल

    एशियन गेम्स में दिखा कमाल

    कैंसर होने के बाद भी देश और खेल के प्रति उन्होंने अपना जोश हमेशा कायम रखा। 1962 में एशियन गेम्स में हिस्सा लेने के लिए उन्होंने फिर से अपनी टीम का गठन किया। भारतीय टीम ने सैयद के नेतृत्व में खुद को फाइनल तक पहुंचाया।

    English summary
    Boney Kapoor shares a picture of Ajay Devgn from the sets of Maidaan, calls him amazing. Last schedule of shooting will complete by Christmas.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X