twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अधूरे सपनों की कहानी है बॉम्बे टॉकीज़- ट्विटर रिव्यू

    |

    फिल्म इंडस्ट्री के 100 साल और बॉम्बे टॉकीज फिल्म की रिलीज़। इन दोनों बातों ने 3 मई की तारीख को और भी खास बना दिया। जोया अख्तर, करन जौहर, दिबाकर बैनर्जी और अनुराग कश्यप की शॉर्ट स्टोरीज पर आधारित फिल्म बॉम्बे टॉकीज सभी को बेहद पसंद आ रही है। हालांकि फिल्म को देखकर कुछ लोगों ने कुछ निगेटिव कमेंट्स भी दिये हैं जैसे कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने बॉम्बे टॉकीज फिल्म के चारो निर्देशकों से काफई कुछ एक्सपेक्ट किया था लेकिन कहीं ना कहीं ये फिल्म उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि बॉम्बे टॉकीज फिल्म वाकई फिल्म इंडस्ट्री के 100 साल पूरे होनी पर सबसे अच्छी सौगात है जो कि चार निर्देशकों ने दी है।

    बॉम्बे टॉकीज फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी धीमी जरुर रही क्योंकि बॉम्बे टॉकीज फिल्म के साथ ही संजय गुप्ता की फुल मसाला फिल्म शूटआउट एट वडाला भी रिलीज हुई है। बॉम्बे टॉकीज फिल्म में जहां एक ओर बॉलीवुड के चार बड़े निर्देशक करन जौहर, दिबाकर बैनर्जी, अनुराग कश्यप और जोया अख्तर की शॉर्ट कहानियां मुख्य आकर्षण हैं वहीं शूटआउट एट वडाला में सन्नी लियोन का आइटम सॉ़ंग, जॉन अब्राहम का हॉट लुक और अनिल कपूर, मनोज बाजपेयी के साथ सोनू सूद की बेहतरीन एक्टिंग को दर्शकों के लिेए मुख्य आकर्षण है।

    बॉम्बे टॉकीज फिल्म को लेकर लोगों ने ट्विटर पर बहुत सारे कमेंट्स लिखे हैं। इन ट्वीट्स में से कई ट्वीट्स पॉजिटिव हैं जिनका कहना है कि बॉम्बे टॉकीज फिल्म में निर्देशकों की चारों कहानियां लोगों के अधूरे सपनों पर आधारित है। आइये जानते हैं बॉम्बे टॉकीज के कुछ ऐसे ही ट्वीट्स।

    English summary
    Bombay Talies movie is getting positive reviews from viewers. Bombay Talkies is the bunch of four stories written by four directors Karan Johar, Zoya Akhtar, Dibakar Bannerjee and Anurag Kashyap.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X