twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    शाहरुख़ और आमिर को साथ लाने की कोशिश

    By Staff
    |
    शाहरुख़ और आमिर को साथ लाने की कोशिश

    दुर्गेश उपाध्याय

    बीबीसी संवाददाता, मुंबई

    सुनने में आ रहा है कि डैनी बॉयल की अगली फ़िल्म बॉम्बे वेल्वेट में शाहरुख़ ख़ान भी अभिनय करेंगे.

    आपको बता दें कि इसी फ़िल्म के लिए उनके द्वारा मिस्टर परफैक्शनिस्ट आमिर ख़ान के साइन किए जाने की चर्चा तो पहले से ही है. अगर ऐसा हुआ तो ये दोनों सुपरस्टार एक साथ किसी भी फिल्म में दिखाई देंगे.

    इससे पहले फरहान अख़्तर की फ़िल्म 'लक बाइ चांस' में दोनों एक साथ दिखे थे हालाँकि दोनों एक फ्रेम में नहीं आ सके थे.

    'स्लमडॉग मिलियनेयर' बनाते समय भी डैनी पहले अनिल कपूर की भूमिका के लिए शाहरुख़ ख़ान के पास गए थे लेकिन तब बात बन नहीं पाई थी. लेकिन इस बार उम्मीद की जा रही है कि शायद दोनों एक साथ काम करें.

    'बॉम्बे वेल्वेट' की कहानी की पृष्ठभूमि मुंबई ही रहने वाली है और इस फ़िल्म में 1940 के दशक की झलक देखने को मिलेगी, साथ ही इस फ़िल्म का निर्देशन मशहूर भारतीय निर्देशक अनुराग कश्यप करने वाले हैं.

    ये देखना ख़ासा दिलचस्प होगा कि अगर आमिर और शाहरुख़ दोनों ये फ़िल्म करते हैं तो डैनी बॉयल के साथ इनकी तिकड़ी क्या कमाल दिखाती है.

    अक्षय कुमार की हर बात निराली है.

    ख़ासतौर से खतरनाक स्टंट्स करने की उनकी आदत. अपनी आने वाली फ़िल्म ब्लू में उन्होंने बेहद ख़तरनाक स्टंट्स किए हैं.

    हाल ही में मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि किस तरह से उन्होंने अपनी इस फ़िल्म में गहरे पानी के भीतर जाकर बड़ी-बड़ी मछलियों के साथ ख़तरनाक एक्शन सीन शूट किए.

    उन्होंने कहा कि कई बार तो उनके सिर से ख़ून बहने लगता था. आपको बता दें कि ब्लू का अच्छा ख़ासा हिस्सा गहरे पानी में फिल्माया गया है. इस फ़िल्म में उनके साथ संजय दत्त और लारा दत्ता भी नज़र आने वाले हैं.

    उम्मीद की जा सकती है कि ब्लू एक रोमांचक फ़िल्म रहने वाली है.

    बिग बॉस सीज़न-3 ये तो आपको पता चल ही चुका है कि बिग बॉस सीजन-3 के ज़रिए बिग बी यानी की अमिताभ बच्चन एक नए अंदाज़ में दोबारा टीवी पर वापसी की तैयारी में हैं.

    अब आपको थोड़ी सी चौंकाने वाली ख़बर भी सुनाए देते हैं.

    चर्चा है कि इस बार भाजपा के युवा नेता वरुण गांधी को भी इस शो में हिस्सा लेने के लिए न्यौता भेजा गया है.

    वैसे उनके अलावा काफ़ी चर्चा बटोर चुके प्रोड्यूसर-एक्टर कमाल ख़ान (विवादित फ़िल्म देशद्रोही) और आदित्य पंचोली को भी इस शो में हिस्सा लेने के लिए एप्रोच किया गया है.

    अब आप सोचिए कि अगर वरुण गांधी बिग बॉस के घर में जाते हैं और बच्चन साहब जो कि इस शो से पहले से ही जुड़ चुके हैं तो ये शो दर्शकों के लिए कितना मसालेदार रहने वाला है.

    प्रियंका और कैटरीना पता चला है कि कैटरीना कैफ़ और प्रियंका चोपड़ा हालीवुड फ़िल्म 'ब्राइड वार्स' की रीमेक फ़िल्म में साथ-साथ नज़र आएंगी.

    सूत्रों की बात मानें तो दोनों ने फ़िल्म साइन कर ली है.

    'ब्राइड वार्स' में मशहूर केट हडसन और एनी हैथवे ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

    इसकी रीमेक फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. इससे पहले कभी भी प्रियंका और कैटरीना ने एक साथ काम नहीं किया है. उम्मीद की जा सकती है कि इन दोनों की सिल्वर स्क्रीन कैमिस्ट्री दर्शकों को भी अच्छी लगेगी.

    पटकथा लेखक और गीतकार जयदीप साहनी ने काफ़ी कम दिनों में हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी एक नई और अलग पहचान बनाई है.

    रामू की फ़िल्म 'जंगल' से बतौर पटकथा लेखक बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाले जयदीप ने बाद में कई हिट फ़िल्में बतौर लेखक और गीतकार की हैं जिनमें ज़्यादातर सफल रही हैं.

    शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म रब ने बना दी जोड़ी में उनके द्वारा लिखा गया गीत 'हौले-हौले हो जाएगा प्यार' बहुत जल्दी ही लोगों के जुबान पर चढ़ गया था और उन्हें बाद में इसके लिए फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार के लिए नामांकन भी मिला.

    हाल ही में उनसे एक लंबी बातचीत का मौका मिला. बीबीसी से बातचीत में जयदीप ने बताया कि किस तरह से वो बचपन में अपने भाई के साथ मिलकर चित्रहार रिकॉर्ड किया करते थे.

    जयदीप मुख्य रूप से एक आईटी इंजीनियर हैं लेकिन चर्चित फिल्म 'गांधी' का स्क्रीन प्ले उन्होंने शौकिया तौर पर पढ़ने के लिए खरीदा था और उसने उनके जीवन की दिशा ही बदल दी.

    अभी हाल ही में उन्होंने रानी मुखर्जी और शाहिद कपूर की आगामी फ़िल्म 'दिल बोले हड़िप्पा' के गीत लिखे हैं जो ख़ासे पसंद किए जा रहे हैं.

    जयदीप साहब, आपसे बात करना काफ़ी अच्छा अनुभव रहा, उम्मीद करते हैं कि आगे भी आप अपने अच्छे काम से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते रहेंगे.

    कबीर और ज़ीनत बीते ज़माने की चर्चित अभिनेत्री ज़ीनत अमान और आकर्षक कबीर बेदी 38 साल बाद संजय शर्मा की फिल्म ‘डोंट नो व्हाय' के माध्यम से बड़े पर्दे पर फिर एक साथ दिखाई देंगे.

    इससे पहले वर्ष 1971 में ओ पी रल्हन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हलचल’ में वे दोनों एक साथ दिखे थे.

    शर्मा की इस फ़िल्म में ज़ीनत एक ऐसी महिला का किरदार निभा रहीं हैं जो पति द्वारा छोड़कर चले जाने के बाद पूरे परिवार का सहारा बनती है.

    माना जा रहा है कि कबीर बेदी ने इस भूमिका के भावनात्मक पक्ष के मद्देनजर इसे तुरंत पसंद कर लिया.

    इस फ़िल्म की शूटिंग मुंबई और गोवा में होगी और एक ख़ास बात ये कि इसमें हेलन भी नज़र आएंगीं.

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X