twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    यह एक नई सदी की शुरूआत है

    |

    Anna Hazare Amitabh
    अन्ना हजारे का अनशन टूटने और जनलोकपाल पर मांगें पूरी हो जाने के बाद देश की सारी जनता खुश है इनके साथ बॉलीवुड में भी खुशी की लहर दौड़ गयी है। बिग बी अमिताभ बच्‍चन से लेकर अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आजमी ने अन्ना हजारे की जीत को देश के लिए गौरव का क्षण और नई शुरुआत का नाम दिया है।

    आमिर खान ने तो स्वयं एक इंटरव्यू में यह कहा है कि अब सब कुछ सांसदों के हाथ में है। अगर वे भ्रष्‍टाचार के खिलाफ एक मजबूत कानून पास कराने में नाकाम रहे तो जनता का विश्‍वास उन पर से हमेशा के लिए उठ जाएगा।

    बॉलीवुड के सभी स्टार्स ने अन्ना की जीत का जश्न टि्वटर पर मनाया है

    अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि देश की आज की परिस्थिति को देख कर केवल एक ही बात याद आती है - अभी तो ये अंगड़ाई है, आगे और लड़ाई है! अब न तो कभी झुकना है , न थकना , न मुड़ना है ...

    अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा है कि आज एक नई शुरूआत है। लोगों को अहिंसा की शक्ति दिखाने के लिए अन्ना की तारीफ कीजिए। मुझे एक भारतीय होने पर गर्व है।"

    महेश भट्ट के मुताबिक अन्ना और वे सभी, जो उनके साथ खड़े रहे, खुश होने के अधिकारी हैं। अन्ना को बधाई। सरकार के पास इस आंदोलन को रोकने का नैतिक साहस नहीं था क्योंकि उनके हाथ खून से रंगे हुए हैं।

    फिल्म निर्माता करन जौहर ने ट्विटर पर लिखा है, लोगों के तूफान ने सरकार को हिला दिया और इस बार उन्हें छिपने के लिए कोई जगह नहीं है। अन्ना हजारे एक आंधी हैं।

    अभिनेत्री प्राची देसाई ने कहा, आज मुझे भारतीय होने पर गर्व है। आज 'अन्ना-पेंडेंस डे' है। भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई से हमें आगे बेहतर भविष्य मिलेगा। जय हिंद, जय अन्ना, जय लोकपाल।

    निर्देशक फरहान अख्तर ने कहा कि अन्ना ने अपना अनशन तोड़ने के पहले लोगों को एकजुट कर दिया। भारत के लिए एक अहम दिन। अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस आंदोलन को जारी रखें।

    बिपाशा बसु ने लिखा है कि अन्ना हमारे सच्चे नेता हैं और यह हमारा महत्तवपूर्ण कदम है।

    रवीना टंडन ने भी अन्ना की प्रशंसा करते हुए ट्विटर पर लिखा, कि 'हजारों साल जियो अन्ना हजारे!'

    अनुपम खेर ने जनलोकपाल टीम और अन्ना के आंदोलन को सच्चा आंदोलन बताते हुए लिखा है, शुक्रिया अन्ना। जन लोकपाल टीम को भी धन्यवाद। और हमारे महान देश के लोगों को उनके साहस और विश्वास के लिए सबसे बड़ा धन्यवाद। जय हो।

    इस दिन को यादगार दिन करार देते हुए रीतेश देशमुख ने कहा, आज अन्ना का कद काफी ऊंचा हो गया, भारत की जनता का कद बढ़ा है।"

    लारा दत्ता ने कहा कि अन्ना की लड़ाई प्रत्येक घर पहुंच गई है और इसका असर आने वाले समय में दिखेगा।

    रितिक रोशन
    ने कहा, भारत के लोगों को मेरा प्रणाम और बधाइयां।

    दिया मिर्जा ने कहा, धन्यवाद अन्ना जी हमें जागरूक करने के लिए।

    प्रसिद्ध फिल्मकार शेखर कपूर अपने पोस्ट में कहते हैं, नई सुबह, एक नई स्वतंत्रता।

    अभिषेक बच्चन
    ने कहा, एक आदमी ने पूरे देश को एक कर दिया।

    English summary
    Bollywood celebrity share thoughts on social networking site tweeter about Anna Hazare's Movement.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X