twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    थम गयी मुंबई- बॉलीवुड और बाल ठाकरे

    |

    मुंबई के शेर बाल ठाकरे के निधन से पूरा मुंबई शहर शोक में है। उनके परिवार वालों के साथ साथ मुंबई की आम जनता भी उनके चले जाने से काफी दुखी हैं। किसी की आंखों से आंसू रुकने का नाम तक नहीं ले रहे हैं। उनके बेटे उद्धव ठाकरे तो बच्चों की तरह फूट फूट कर रो रहे हैं। बालासाहब की अंतिम यात्रा आज 18 नवंबर को उनके घर मातोश्री से निकल चुकी है और उनके पार्थिव शरीर को सबसे पहले शिवसेना के कार्यालय ले जाया जाएगा और उसके बाद शिवाजी पार्क में लोगों को उनके अंतिम दर्शन कराए जाएंगे। बाल ठाकरे के निधन के बाद कल रात पहली बार यूं महसूस हुआ कि मानों कभी ना सोने वाला मुंबई शहर सो रहा हो।

    कल 17 नवंबर को बाल ठाकरे का निधन दिल का दौरान पड़ने की वजह से हुआ उनके निधन की खबर सुनकर पूरा मुंबई शहर और ठाकरे परिवार शोक में डूबा हुआ है। कल शाम से ही पूरे मुंबई शहर में सिर्फ न्यूज चैनल ही टेलीकास्ट किये गये। सभी चैनलों का प्रसारण रोक दिया गया। कल रात से ही लाखों की भीड़ में लोग बाल ठाकरे के अंतिम दर्शन करने को पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि शाम 6 बजे बाल ठाकरे का अंतिम संस्कार शिवाजी पार्क में किया जाएगा।

    बाल ठाकरे के निधन से सिर्फ राजनीति से जुड़े लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के बड़े बड़े दिग्गज भी दुखी हैं सभी का कहना है कि मुंबई का शेर चल गया। लेकिन जाते जाते भी वो सभी के दिलों में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान छोड़ गया है। अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान, शाहरुख खान तक ने बालाजी के निधन पर अपना शोक जताया है। ट्विटर से लेकर फेसबुक पर बालासाहब के निधन की खबर बहुत तेजी से फैल रही है। आइये जानते हैं बॉलीवुड सेलिब्रिटीज में किन किन ने बालाजी को श्रृद्धांजलि दी है।

    बालाजी के प्रति बालीवुड ने जताया शोक

    English summary
    Bal Thackeray death left Bollywood stunned. All the Bollywood celebreties condoles death of Balasaheb. Amitabh Bachchan, Shahrukh Khan, Karan Johar all are feeling that Mumbai has lost its Father. Bal Thackeray was the Real tiger and now tiger is silent.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X