twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Politics VS Bollywood- कभी राजनेता नहीं बन सकते ये बॉलीवुड स्टार्स

    |

    राजनीती हमेशा से ही बॉलीवुड के फिल्मकारों के लिए एक इंटरेस्टिंग विषय रहा है। खासतौर पर कुछ फिल्मकार जैसे कि प्रकाश झा के लिए तो राजनीती ही उनकी फिल्मों के मुख्य विषय रहे हैं। वहीं बॉलीवुड सितारों की बात करें तो राजनीतिज्ञों के किरदार निभाने के लिए बॉलीवुड स्टार्स भी काफी उत्सुक रहते हैं। हालांकि सभी कलाकारों को इस तरह के गंभीर किरदार ऑफर भी नहीं होते लेकिन कुछ ऐसे सितारें हैं जिन्हें लोग इसी तरह के किरदारों में पसंद करते हैं। जैसे कि मनोज बाजपेयी, अमिताभ बच्चन, करीना कपूर खान, कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर ये सभी सितारे राजनीती से जुड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं और लोगों ने इन्हें पसंद भी किया है।

    लेकिन वहीं कुछ बॉलीवुड स्टार्स ऐसे हैं जो कि ना तो इस तरह के किरदारों के लिए बने हैं और ना ही असल राजनीती के लिए। बलीवुड स्टार्स में से कुछ तो खुद ही राजनीती का हिस्सा नहीं बनना चाहते और इससे दूर रहना चाहते हैं और कुछ के अंदर राजनेताओं वाले गुण ही नहीं है। इनके अलावा कुछ ऐसे भी हैं जो कि काबिल भी हैं लेकिन अपने आस पास के लोगों की राय सुनकर और राजनीती से जड़े बुरे परिणामों को देखकर राजनीती से दूर ही रहना चाहते हैं।

    वैसे राजनीती और बॉलीवुड का रिश्ता काफी पुरानी है। कई बॉलीवुड के सितारे पॉलिटिक्स में भी अपना झंडा गाड़े हुए हैं। तो उनके इतर आइये देखते हैं कि कौन कौन से ऐसे सितारे हैं जिन्हें आपने आज तक राजनीती में नहीं देखा और आगे भी नहीं देखेंगे।

    English summary
    Politics has always been favorite topic for movie makers. Prakash Jha always used to make movies based on Indian politics. There are few stars who will never joining Politics because of few reasons.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X