twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    दारा सिंह के निधन के बाद ट्विटर पर शोक की लहर

    By Belal Jafri
    |

    Dara Singh
    कुश्ती की दुनिया में कई सूरमाओं को धूल चटाने के बाद अभिनय जगत में दमदार उपस्थिति दर्ज कराने वाले दारा सिंह का आज सुबह देहांत हो गया। वह पिछले पांच दिन से जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे। बीती रात 84 वर्षीय सिंह को उनके परिवार वाले घर ले गये ताकि जिंदगी के अंतिम क्षण वह अपने परिवार के बीच गुजार सकें। कोकिलाबेन अस्पताल के सीओओ राम नारायण ने उनके निधन का ऐलान किया।

    राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियन दारा सिंह ने पचास के दशक में फिल्म उद्योग में कदम रखा था और वह किंग कांग और फौलाद में अपनी दमदार भूमिका के लिये जाने जाते हैं। अंतिम बार वर्ष 2007 में प्रदर्शित फिल्म जब वी मेट में आखिरी बार दिखायी दिये जाने वाले दारा सिंह की मौत से सारे देश को आघात हुआ है। जब से दारा की मौत की खबर आई है हर कोई उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा है। वहीँ सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर भी दारा की आत्मा की शांति के लिए लोग दुआ कर रहे है।

    आइये आपको बताते है कि क्या कह रही है दुनिया और बॉलीवुड ट्विटर पर रुस्तम ए हिंद के बारे में

    @ अमिताभ बच्चन - अपने ट्वीट के जरिये शहंशाह ने रुस्तम की मौत को एक युग का अंत करार दिया है।

    @ शाहरुख खान - बादशाह खान ने दारा सिंह की मौत को एक दुखद घटना करार देते हुए कहा है की वो हमारे असली सुपर हीरो थे हम उनकी कमी को हमेशा महसूस करेंगे।

    @ पूनम पांडे - मशहूर मॉडल व किंगफिशर कैलेंडर गर्ल पूनम ने ट्वीट किया है कि जब मैं छोटी थी तो मैं यही सोचती थी कि असल हनुमान दारा सिंह ही हैं | साथ ही पूनम ने ये भी कहा है कि भारतीय टीवी के असल सुपर हीरो दारा ही हैं।

    @ सोफी चौधरी - मशहूर मॉडल सोफी का कहना है कि दारा एक असली सुपर हीरो और पक्के पंजाबी थे जो आज भी कई लोगों के दिल में अपनी ख़ास छवि बनाए हुए हैं।

    @ राणा दुग्गुबाटी- साउथ के सुपर स्टार राणा ने ट्वीट किया है कि हमारा सुपर हीरो अब हमारे बीच नहीं है।

    @ पुनीत डी मल्होत्रा - दारा शांत , सौम्य, सच्चे इंसान थे और इस बात का एहसास उन्हें तब हुआ था जब एक बार उन्होंने दारा से हाथ मिलाया था।

    @ नंदिता ठाकुर - कुश्ती के अलावा दारा को आज भी हम हनुमान के रूप में जानते हैं और इस कारण वो हमेशा याद किये जाएंगे।

    @ आयुष्मान खुराना - अभिनेता और वीजे आयुष्मान ने ट्वीट किया है कि मैंने अपने करियर की शुरुआत ही दारा साहब के साथ करी थी और उस समय मैं पंजाब विश्वविद्यालय में था और मैंने अपनी पहली इंटर्नशिप दारा साहब के स्टूडियो में की थी।

    @ नेहा धूपिया - अभिनेत्री नेहा धूपिया ने कहा है की दारा असली ही मैन थे। मेरी सहानुभूति उनके परिवार के साथ है।

    @ करन जौहर - निर्देशक करन जोहर ने कहा है की उनसे जुडी ढेर सारी यादें मेरे दिल में हैं।

    @ अजय माकन - केंद्रीय खेल मंत्री अजय माकन ने दारा ये कहा गया है कि एक पहलवान और ताकत का प्रतीक हनुमान आज हमारे बीच नहीं है।

    @ राज कुंद्रा - दारा एक असली सुपर हीरो थे जो आगे भी हमारे दिल में रहेंगे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

    English summary
    Wrestler-turned-actor Dara Singh, who was battling for life since the last five days, passed away early this morning. 84-year-old Singh was taken home from hospital by family members last night so that he could be with them in the last moments of his life. Just after the news that dara died he has become number one trend on twitter.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X